TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

रिटायरमेंट को लेकर पहली बार बोले केएल राहुल, बताया अपने करियर की सबसे बड़ा स्ट्रगल

When KL Rahul Will Retire: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बैटर केएल राहुल कर्नाटक के लिए पंजाब के खिलाफ मोहल़ी में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में खेलेंगे. हालांकि इससे पहले उन्होंने अपने इंटरनेशल रिटारमेंट के बारे में खुलकर बात की.

KL Rahul On His Retirement: केएल राहुल ने पहली बार अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बात कही है, उन्होंने ये माना है संन्यास का ख्याल उनके जेहन में आया था. हालांकि इस स्टार क्रिकेटर का कहना है कि वो अभी भी 'कुछ वक्त दूर' है और जब टाइम आएगा तो वो इसे टालेंगे नहीं. पूर्व इंग्लैंड कप्तान केविन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि क्रिकेट छोड़ना मुश्किल फैसला नहीं होगा क्योंकि क्रिकेट के बाहर भी लाइफ है.

'इतना मुश्किल नहीं होगा'

33 साल के केएल राहुल ने कहा, 'मैंने इसके बारे में सोचा है. मुझे नहीं लगता कि ये इतना मुश्किल होगा. अगर आप अपने आप को लेकर ईमानदार हैं, जब वक्त होगा, तो वक्त होगा. और इसे खींचने का कोई मतलब नहीं है. जाहिर है, मैं अभी कुछ टाइम दूर हूं.'

---विज्ञापन---

इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके आंकड़े

केएल राहुल ने 67 टेस्ट में 35.8 की औसत से 4,053 रन बनाए हैं, जबकि 94 वनडे में 50.9 की औसत से 3,360 रन बनाए हैं. उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 37.75 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन भी अपने नाम किए हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- आंखों के नीचे ब्लैक पैचेज… स्टीव स्मिथ आखिर कर क्या रहे हैं? ये फैशन है या कुछ और? जानिए इसके पीछे की असल वजह

खुद को अहम नहीं मानते

राहुल ने कहा कि वो खुद को सुपरस्टार या बहुत अहम नहीं मानते, जिसे वो मानते हैं कि फ्यूचर में रिटायरमेंट का फैसला आसान बना देगा. उन्होंने कहा, 'बस छोड़ दो. बस उन चीजों का लुत्फ लो जो तुम्हारे पास हैं और अपने परिवार के साथ रहो और बस यही करो. यही सबसे मुश्किल स्ट्रगल है. इसलिए मैं खुद को ये बताने की कोशिश करता हूं कि मैं इतना जरूरी नहीं हूं.'

'पिता बनने पर बदला नजरिया'

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में क्रिकेट चलता रहेगा. दुनिया में भी क्रिकेट चलता रहेगा. लाइफ में इससे भी जरूरी चीजें हैं और मुझे लगता है कि ये माइंडसेट हमेशा से मेरे साथ रही है, लेकिन जब से मेरा पहला बच्चा हुआ है, जिंदगी को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल गया है.'

सबसे बड़ा स्ट्रगल क्या रहा?

इस बल्लेबाज ने कई इंजरी से निपटने की 'सबसे कठिन लड़ाई' के बारे में भी खुलकर बात की, जिसने उन्हें हाईएस्ट लेवल पर अपनी कंसिस्टेंसी पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने कहा, 'ऐसा टाइम आया है जब मैं चोटिल होता हूं और मैं कई बार चोटिल हो चुका हूं और ये सबसे मुश्किल लड़ाई होती है जिसका आपको सामना करना पड़ता है. ये वो दर्द नहीं है जिसे फिजियो या सर्जन आपको सहने के लिए कहते हैं.'

यह भी पढ़ें- आपको पता है… लॉरेन बेल का निकनेम ‘द शार्ड’ क्यों है? उनकी अपीयरेंस में ही छिपा है राज़

'मेंटल फाइट सबसे मुश्किल'

केएल राहुल ने ये भी कहा, 'ये मानसिक लड़ाई है जहां आपका मन बस हार मान लेता है. जब ये कई बार होता है, तो आपका मन बस यही सोचता है, आपने काफी कुछ कर लिया है. आप इतने खुशकिस्मत रहे कि क्रिकेट ने आपको काफी पैसा दिया है. आप अगले कई सालों तक सर्वाइव कर सकते हैं.'


Topics:

---विज्ञापन---