TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

केएल राहुल के निशाने पर संजीव गोयनका? LSG छोड़ने के बाद पहली बार खुलकर बोले- उन्हें समझाना मुश्किल…

KL Rahul on Captaincy: केएल राहुल ने IPL 2025 में कप्तानी नहीं करने का फैसला किया और वो DC के लिए सिर्फ एक प्लेयर के रूप में खेलते हुए नजर आए. राहुल ने इसके पहले LSG की कप्तानी की थी और रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उनके LSG के मालिक संजीव गोयनका से रिश्ते खराब हो गए थे. अब लखनऊ सुपर जायंट्स छोड़ने के बाद राहुल ने खुलकर कप्तानी के बारे में बात की और बताया कि मालिकों को समझना मुश्किल होता है.

राहुल ने किसे बनाया निशाना?

KL Rahul on IPL Captaincy: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने IPL टीम की कप्तानी करने के प्रेशर के बारे में बात की. केएल राहुल LSG के कप्तान थे लेकिन 2024 के सीजन के बाद उन्होंने टीम को छोड़ दिया. 2025 में वो दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर प्लेयर खेलते हुए नजर आए. राहुल ने IPL में कप्तानी करने को लेकर आने वाली मुश्किलों का जिक्र किया. लग रहा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में संजीव गोयनका को भी निशाने पर लिया.

कप्तानी के भार पर खुलकर बोले केएल राहुल

2024 में LSG को एक महत्वपूर्ण मैच में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका के साथ राहुल की बातचीत चर्चा का विषय बनी थी. बताया जा रहा था कि उनके रिश्ते यहां से खराब हो गए. LSG के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद राहुल को रिटेन नहीं किया गया. अब राहुल ने बताया कि जो लोग क्रिकेट नहीं खेले हैं, उन्हें भी बतौर कप्तान जवाब देना मुश्किल होता है. माना जा रहा है कि उन्होंने संजीव गोयनका पर तंज कसा है. उन्होंने कहा,

---विज्ञापन---

'IPL में कप्तान के रूप में सबसे मुश्किल चीज यह थी कि आपको लगातार मीटिंग करनी होती थी. लगातार रिव्यू होता था और आपको ओनरशिप लेवल पर मौजूद लोगों को जवाब देना होता था. मैं इन सभी चीज से थक गया था. मुझे ऐसा लगता था कि मैं 10 महीने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बावजूद IPL में मैं ज्यादा थक जाता हूं. इस तरह के सवाल पूरे साल नहीं पूछे जाते हैं. हमें सिर्फ कोच और सिलेक्टर्स को जवाब देना होता है. आप कुछ भी कर लीजिए, खेल में कभी जीत की गारंटी नहीं होती है. उन लोगों को समझाना मुश्किल होता है, जो स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से नहीं हैं.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: स्टंप्स के दो टुकड़े कर DSP सिराज ने मचाई सनसनी, दंग रह गया साउथ अफ्रीकी खेमा! देखें VIDEO

DC के लिए कैसा रहा राहुल का प्रदर्शन?

LSG द्वारा रिटेन नहीं किए जाने के बाद केएल राहुल को DC ने खरीदा. राहुल का दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्ले से प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने 13 मैचों में को 539 रन बनाए. उनका औसत 53.90 का रहा और उन्होंने 149.72 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने सीजन में कुल 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. राहुल पर कप्तानी का उतना प्रेशर नहीं था और वो धमाल मचाने में सफल हुए.

ये भी पढ़ें:- 42 गेंद पर बनाए 144 रन, फिर भी पड़ गई वैभव सूर्यवंशी को ‘डांट’, BCCI ने खुद जारी किया वीडियो


Topics:

---विज्ञापन---