ODI World Cup 2023: विश्व कप 2023 में एक टीम ऐसी रही है जिसने अपने खराब प्रदर्शन से सबको चौंकाया है। जी हां हम बात कर रहे है साल 2019 के वनडे विश्व कप की विजेता टीम इंग्लैंड की। इस साल का वनडे विश्व कप इंग्लैंड के लिए बेहद ही खराब रहा है। अब इंग्लैंड की टीम विश्व कप से भी बाहर हो चुकी है।
टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान जोस बटलर का दर्द छलका है और उन्होंने खुद को टीम की हार का जिम्मेदार माना है। टूर्नामेंट की शुरुआत से ही इंग्लैंड टीम बेरंग दिखी। जिस प्रदर्शन के लिए इंग्लिश टीम को जाना जाता था वो उनके दर्शकों ने इस बार खूब मिस किया है।
विश्व कप से बाहर होने पर भावुक हुए जोस बटलर
बटलर ने स्काईस्पोर्ट्स को बताया कि "टूर्नामेंट में आने के लिए सबसे बड़ी चिंता मेरी खुद की फॉर्म रही है। मैं इतनी महत्वपूर्ण भूमिका में उतना अच्छा नहीं खेल पाया जितना मैं खेल सकता था, बल्ले के साथ मेरे खुद के प्रदर्शन ने हमें नुकसान पहुंचाया है। हमने खुद को निराश किया है। हमने घर पर उन लोगों को निराश किया है जो हमारा समर्थन करते हैं। ये निश्चित रूप से टीम का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन है। जब आप एक कप्तान के रूप में बहुत सारी उम्मीदों के साथ भारत आते है तो दबाव भी आप पर उतना ही होता है। जब आप असफल होते है तो फिर चीजें सही करने में बहुत मेहनत लगती है। अब हमें निश्चित रूप से लगातार कड़ी मेहनत करते रहना होगा।"
बता दें, ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए मैच में हारने के बाद से इंग्लैंड टीम विश्व कप के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। यहां से अब इंग्लैंड चाहेगी कि वो अपने आखिरी दो मैच जीतकर नंबर सात में बनी रहे और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए क्वालिफाई करे।
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने अभी तक सात मैच खेले है और जिसमे टीम को महज एक ही मैच में जीत हासिल हुई है। बाकी 6 मैचौं में इंग्लैंड को हार सामना करना पड़ा है। किसी नहीं सोचा था कि विश्व चैंपियन टीम की इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी बुरी हालत होगी। इंग्लैंड के अब इस टूर्नामेंट में दो मैच बचे हैं जिसमें से एक मैच में वो पाकिस्तान और दूसरे मैच में नीदरलैंड के साथ मैच खेलेगी।