Jofra Archer Ashes 2025: गेंद है या आग का गोला. जोफ्रा आर्चर के हाथ से निकली एशेज सीरीज की दूसरी ही गेंद को देखकर हर किसी के मुंह से यही आवाज निकली. 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आई गेंद ने डेब्यूटेंट जेक वेदराल्ड के होश उड़ा दिए.
गेंद की स्पीड इतनी थी कि वेदराल्ड अपनी बॉडी का बैलेंस तक खो बैठे और जमीन पर धड़ाम से गिर गए. आर्चर की गेंद कंगारू बैटर के पैड पर आकर लगी और जोरदार अपील की गई. हालांकि, ऑन फील्ड अंपायर ने इंग्लिश टीम की अपील को नकार दिया, जिसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू का इस्तेमाल किया और फैसला आर्चर के पक्ष में आया.
---विज्ञापन---
आर्चर की रफ्तार ने उड़ाए होश
दरअसल, टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 172 रन बनाकर ढेर हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से पारी का आगाज करने उतरे डेब्यूटेंट जेक वेदराल्ड और मार्नस लाबुशेन उतरे. इंग्लैंड ने पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर के हाथों में सौंपी. आर्चर की पहली ही गेंद वेदराल्ड के कान के पास से सीटी बजाते हुए निकली और वह पूरी तरह से बीट हो गए.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: दूसरे टेस्ट में यह खिलाड़ी करेगा टीम इंडिया की कप्तानी, शुभमन गिल के बाहर होने पर सौंपी गई जिम्मेदारी
इसके बाद दूसरी बॉल और रफ्तार के साथ आई, जो वेदराल्ड के पैड पर आकर लगी. बॉल में गति इस कदर थी कि कंगारू बैटर का बैलेंस ही पूरी तरह से बिगड़ गया और वह जमीन पर गिर पड़े. इंग्लैंड ने डीआरएस का यूज करते हुए वेदराल्ड के डेब्यू को शर्मनाक बना दिया और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. वेदराल्ड ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू मैच में डक पर आउट होने वाले पांचवें सलामी बल्लेबाज बने हैं.
स्टार्क ने बरपाया कहर
पर्थ के मैदान पर मिचेल स्टार्क एक बार फिर कहर बनकर टूटे हैं. एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में स्टार्क ने पंजा खोल दिया है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत को स्टार्क ने खराब किया. पहले ही ओवर में स्टार्क ने जैक क्राउली को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद बेन डकेट भी सिर्फ 21 रन बनाकर स्टार्क का दूसरा शिकार बने. जो रूट को तो तेज गेंदबाज ने बिना खाता खोले चलता किया.
वहीं, इंग्लिश टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स को 10वीं बार स्टार्क ने पवेलियन भेजा. गस एटकिंसन भी स्टार्क की रफ्तार भरी गेंद के आगे टिक नहीं सके और सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. स्टार्क 13 ओवर के स्पेल में 58 रन देकर सात विकेट अपनी झोली में डाल चुके हैं और पूरी इंग्लिश टीम को सिर्फ 172 रनों पर समेट दिया.