Joe Root reverse sweep: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम के बीच टक्कर देखने को मिल रही है। मैच में पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं। टीम के अन्य बल्लेबाज जहां तेजी से रन बनाने की फिराक में अपना विकेट गंवा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जो रूट एक छोर संभाले हुए हैं। वे अपनी पारी की शुरुआत से ही कई बेहतरीन शॉट्स खेल रहे हैं।
जो रूट ने ट्रेंट बोल्ट को किया हैरान
इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी जो रूट लगातार अपने खेल में बदलाव करते रहते हैं। जिसके चलते गेंदबाज भी उनसे परेशान रहते हैं। रूट कुछ समय से अपने नए-नए शॉट्स के लिए हर तरफ जाने जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वर्ल्ड कप के पहले मैच में भी अपना कमाल दिखाया। रूट ने पारी के 12वें ओवर में दूसरी बॉल पर एक अनोखा शॉट खेला जिसे देखकर गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट भी हैरान रह गए।
दरअसल बोल्ट ने ऑफ स्टंप पर गेंद डाली जिसे खेलने के लिए रूट अचानक घुम गए और पीछे मुड़कर उन्होंने शानदार रिवर्स स्वीप खेली। गेंद बल्ले के बीच में लगी और सीधे बाउंडी के पार चली गई। इस शॉट को देखकर हर कोई हैरान रह गया।