Joe Root Levels Ricky Ponting Record: इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस वक्त टेस्ट क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज क्यों हैं. 35 साल के इस क्रिकेट ने सोमवार 5 जनवरी 2026 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5वें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन अपना 41वां टेस्ट शतक पूरा किया, जिससे उन्होंने मौजूदा सीरीज में अपनी दूसरी तीन अंकों की पारी दर्ज की. इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोटिंग के एक अहम रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी
जहां इंग्लैंड पहले ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया को प्रतिष्ठित अर्न हार चुका है. इस शतक के साथ, रूट रिकि पॉंटिंग के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. सबसे बड़े फॉर्मेट में शतक लगाने वालों की लिस्ट में जो रूट अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर और जैक्स कैलिस रूट से पीछे हैं. रूट ने इंग्लैंड के लिए अपना 41वां शतक अपने 163वें मुकाबले में लगाया, जबकि पोंटिंग ने 168 मैचों में उतने ही शतक बनाकर अपने करियर को खतर्म किया और कुल 13,378 रन बनाए.
---विज्ञापन---
रन मशीन रूट
रनों के मामले में जो रूट ने टेस्ट में पहले ही रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया था, और वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व श्रीलंकन विकेटकीपर-बैटर कुमार संगाकारा से भी आगे हैं. हालांकि, संगाकारा के नाम पर ज्यादा शतक हैं, कुल 45, जबकि मास्टर ब्लास्टर के नाम 51 सेंचुरीज हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास कितने अमीर हैं? आलीशान मकान, लग्जरी कार के साथ जानिए उनकी पूरी नेट वर्थ
क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड?
जो रूट अब साचिन से 2,000 से भी कम रन दूर हैं, और अगर वो आने वाले सालों में ये आंकड़ा हासिल कर लेते हैं, तो वो सबसे लंबे और सबसे मुश्किल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इस इंग्लिश बैटर के मौजूदा फॉर्फ को देखकर ये काम मुश्किल नहीं लगता है, लेकिन ये इसका पता आने वाले सालों में ही लग पाएगा.
ऑस्ट्रेलिया में रूट के 2 टेस्ट शतक
उनके मौजूदा शतक की बात करें तो, इंग्लिश स्टार ने 60वें ओवर की पहली गेंद पर माइकल नेसर की गेंदबाजी पर ये माइलस्टोन हासिल किया. इसके साथ ही वो सिर्फ चौथे अंग्रेज बल्लेबाज बने जिन्होंने किसी विदेशी ऐशेज सीरीज में एक से ज्यादा शतक जमाए हैं, और इस लिस्ट में माइकल वॉन (3), एलेस्टेयर कुक (3) और माइकल वॉन (2) के साथ शामिल हो गए.