India vs South Africa 3rd T20: तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए। इस मैच में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का विकेट काफी चर्चा का विषय रहा।
इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान जितेश शर्मा हिट विकेट आउट हुए। वहीं इस गेंद पर जितेश ने चौका लगाया था। लेकिन हिट विकेट होने के चलते उनको कोई चौका नहीं मिला, बल्कि वो आउट हो गए।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार शतक, बने T20I में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज
क्या है हिट विकेट का पूरा नियम?
जब किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक पर खेलते हुए शरीर का कोई हिस्सा या जूता स्टंप पर लग जाता है और गिल्लियां नीचे गिर जाती है तो उसको हिट विकेट आउट दिया जाता है। हालांकि क्रिकेट में ऐसा बेहद ही कम देखने को मिलता है। वहीं ऐसा नजारा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में देखने को मिला।
जितेश शर्मा जब 4 रन बनाकर खेल रहे थे तब बल्लेबाजी करते हुए उनका जूता स्टंप पर जा लगा और गिल्लियां नीचे गिर गई। जिसके चलते उनको आउट करार दिया गया। हालांकि इस गेंद पर जितेश ने शॉट काफी अच्छा खेला था और गेंद बाउंड्री से बाहर भी गई थी।
भारत ने बनाए 201 रन
तीसरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों का रौद्र रूप देखने को मिला। खासकर टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी शानदार पारी से फैंस का खूब मनोरंजन किया। मैच में सूर्यकुमार यादव ने 100 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 8 शानदार छक्के लगाए। अपनी बल्लेबाजी के दौरान सूर्या ने मैदान की हर दिशा में छक्के लगाए।
सूर्या के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान जायसवाल ने 6 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बिना टॉस हुए रद्द कर दिया गया था, वहीं दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।