TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

‘303 गेंद पर तो रन ही नहीं बने’: तूफानी गेंदबाज भारत को दिलाएगा वर्ल्ड कप का खिताब, दूसरी टीमों के लिए बना अबूझ पहेली

बुमराह का जलवा WC में कायम है. उन्होंने भारत के लिए टूर्नामेंट में 437 गेंदे डाली हैं। इसमें से 303 गेंदों पर बल्लेबाज रन नहीं बना पाए हैं।

Team India
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप का 13वां संस्करण भारतीय नजरिए से काफी बेहतरीन गुजर रहा है। लीग चरण में रोहित एंड कंपनी अजेय रही। यहां सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सरहानीय रहा। टीम इंडिया को अब नॉकआउट मुकाबले खेलने हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां भी कप्तान को अपने खिलाड़ियों से लीग चरण जैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले अहम मुकाबले में एक बार फिर सबकी नजरें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर टिकी रहेंगी। वजह, मौजूदा टूर्नामेंट में वह बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह देश के लिए मौजूदा समय में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज हैं। यह भी पढ़ें- ‘अगर मैं ऐश्वर्या राय से शादी करू…’, रज्जाक अपने गलत बयान से फिर सुर्खियों में आए, टिप्पणी ऐसी की अफरीदी भी शरमा गए यही नहीं उनकी मारक गेंदबाजी के सामने विपक्षी बल्लेबाजों का खेलना भी काफी दुर्भर नजर आ रहा है। बुमराह ने ब्लू टीम के लिए लीग चरण में कुल नौ मुकाबले खेले। इस बीच उन्होंने कुल 437 गेंदे डाली। इसमें से 303 गेंदों पर बल्लेबाज रन ही नहीं बना पाए। इस दौरान उन्होंने 3.65 की इकोनॉमी से केवल 266 रन खर्च किए। वर्ल्ड कप 2023 के लीग चरण में 29 वर्षीय गेंदबाज को 16 की औसत से 17 सफलता हाथ लगी। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 39 रन खर्च कर चार विकेट रहा। बुमराह वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में फिलहाल पांचवें स्थान पर स्थित हैं।

बुमराह का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर:

बुमराह ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 179 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनको 205 पारियों में 348 सफलता हाथ लगी है। बुमराह के नाम टेस्ट क्रिकेट की 58 पारियों में 21.99 की औसत से 128, वनडे की 86 पारियों में 23.3 की औसत से 146 और टी20 की 61 पारियों में 19.66 की औसत से 74 विकेट दर्ज है।


Topics:

---विज्ञापन---