TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

बुमराह की ‘मैजिक बॉल’, पाकिस्तानी खिलाड़ी चारों खाने चित, VIDEO ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा

Jasprit Bumrah Magic Ball: बुमराह की मैजिक गेंद पर शादाब और रिजवान बोल्ड हुए। भारतीय तेज गेंदबाज की इन दोनों गेंदों की जमकर सराहना हो रही है।

Jasprit Bumrah Magic Ball IND vs PAK
ODI World Cup 2023. वर्ल्ड कप 2023 के 12वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पूर्व भारतीय टीम को स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से काफी उम्मीद थी। बुमराह इन उम्मीदों पर खरे भी उतरे हैं। उन्होंने जारी मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कुल सात ओवरों की गेंदबाजी की। इस बीच वह 2.71 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे। 29 वर्षीय तेज गेंदबाज के शिकार मोहम्मद रिजवान और शादाब खान बने हैं।

बुमराह की मैजिक गेंद पर आउट हुए शादाब:

मैच के दौरान उन्होंने पाकिस्तानी उप-कप्तान शादाब खान को जिस गेंद पर बोल्ड किया। उसकी जमकर सराहना हो रही है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा ने पारी का 36वां ओवर जसप्रीत बुमराह के हाथ में थमाया। इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ से कोण बनाते हुए अंदर की तरफ डाला। यहां शादाब पूरी तरह से चकमा खा गए। नतीजा यह रहा कि उन्हें बोल्ड होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा। यह भी पढ़ें- World Cup 2023: रितिका-अनुष्का की तकरार खत्म! कभी एक दूसरे को देखकर बदल लेती थीं रास्ते, अब तस्वीर मचा रही गर्दा

बुमराह ने रिजवान का भी उखाड़ा डंडा:

शादाब से पहले बुमराह ने मोहम्मद रिजवान को भी बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिजवान भारत के खिलाफ अच्छे लय में नजर आ रहे थे, लेकिन 34वें ओवर की आखिरी गेंद पर वह चमका खा बैठे। बुमराह ने अंदर आती स्लोवर गेंद पर उन्हें बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया।

रिजवान ने जमाया रंग, शादाब हुए फ्लॉप:

मैच के दौरान मोहम्मद रिजवान ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की पारी खेली। वह अपने अर्धशतक से महज एक रन से चूक गए। वहीं शादाब खान का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल पांच गेंदों का सामना किया। इस बीच 40.00 की स्ट्राइक रेट से महज दो रन बनाने में कामयाब रहे।


Topics:

---विज्ञापन---