Jasprit Bumrah: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां वह टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी। इस बीच टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह अय्यर, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस पर बड़ा अपडेट सामने आया है। तेज गेंदबाज बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आयरलैंड दोरे के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। इसके लिए बुमराह ने गेंदबाजी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। बुमराह के अलावा श्रेयस अय्यर भी ने भी नेट में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया है।
श्रेयस अय्यर ने शुरू की बैटिंग
दरअसल, श्रेयस अय्यर इन दिनों एनसीए में हैं और रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। पीठ में दर्द की तकलीफ की वजह से अय्यर को इस साल आईपीएल से भी दूर रहना पड़ा था। इसके बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी हिस्सा नहीं ले सके थे। हालांकि अब उनके फैंस के लिए गुड न्यूज है कि वह प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं।
अगस्त में खेली जाएगी टी20 सीरीज
भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान होना बाकी है।
केएल राहुल जल्द करेंगे वापसी
जसप्रीत बुमराह और अय्यर के अलावा केएल राहुल भी एनसीसी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वह अगले हफ्ते बल्लेबाजी शुरू करेंगे। हालांकि ये साफ नहीं है कि वो मैदान पर कब वापसी करेंगे। एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में काफी वक्त है ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल पूरी तरह फिट होने के बाद ही वनडे विश्वकप में वापसी कर सकते हैं। आइपीएल 2023 में आरसीबी के एक लीग मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनकी जांघ में चोट लग गई थी, इसके बाद से ही वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं।