Jason Holder on IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी जेसन होल्डर भी उनमें से एक हैं. होल्डर ने अब भारत और पाकिस्तान के बीच एसीसी एशिया कप 2025 के दौरान हुए विवाद पर कमेंट किया है. होल्डर ने उस विवाद को को देखकर दुखी हो गए थे. अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उन्होंने दोनों ही टीमों से बड़ी अपील की है. होल्डर का स्टेटमेंट तेजी से वायरल हो रहा है.
भारत-पाक विवाद पर बोले जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने ग्रेस हेडन के शो ‘गेम ऑन विद ग्रेस’ में एसीसी एशिया कप 2025 के दौरान के दौरान भारत-पाक विवाद पर बोलते हुए कहा, ‘मुझे भारत-पाकिस्तान का यह झगड़ा पसंद नहीं है जो क्रिकेट के मैदान से कहीं आगे तक जाता है. यह वाकई दुखद है. वे वर्ल्ड क्रिकेट में 2 पावरहाउस हैं और देखिए कि चीजें कैसे हुईं. मैंने इंडिया को एशिया कप जीतते देखा और वे ट्रॉफी लेने नहीं गए. मुझे लगता है कि यह बहुत ज्यादा है. ये चीजें हमारे खेल में नहीं होनी चाहिए, खासकर अगर हम दुनिया के एम्बेसडर हैं. हम वर्ल्ड पीस की बात कर रहे हैं, दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की, तो आप ऐसा नहीं चाहते.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: साल 2026 में टीम इंडिया के लिए तहलका मचाएंगे ये 5 सुपरस्टार खिलाड़ी! 2025 में दिखाया है ट्रेलर
---विज्ञापन---
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले की होल्डर ने बड़ी अपील
जेसन होल्डर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले दोनों टीमों से अपील है. अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर इसे बदलना है, तो यह उन लोगों से आना चाहिए जो असरदार हैं. वे दोनों क्रिकेट के मैदान पर असरदार टीमें हैं. हां, मैदान के बाहर बहुत कुछ हो सकता है लेकिन मैदान पर भारत और पाकिस्तान शायद खेल में साथ आ सकते हैं. यह हर चीज के लिए बहुत बड़ी बात होगी. अगर वे क्रिकेट के मैदान पर ऐसा कर सकते हैं, तो दोनों देश कह सकते हैं कि देखो, यह खेल के स्तर पर होता है, शायद हम इसे रोजाना के स्तर पर कर सकते हैं. यह लड़ाई बंद करो, यह युद्ध बंद करो.’
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश से पहले इन टीमों को भी भारी पड़ चुकी है बगावत, पाकिस्तान को हुआ था सबसे ज्यादा नुकसान