Big Allegations on Nigar Sultana: बांग्लादेश वुमेंस टीम की स्टार गेंदबाज जहांआरा आलम ने कप्तान निगार सुल्ताना जोटी पर कड़े आरोप लगाए हैं. 32 साल की महिला खिलाड़ी ने दावा किया है कि निगार सुल्ताना जूनियर खिलाड़ियों के साथ मारपीट करती हैं और इसी वजह से कई खिलाड़ी बांग्लादेश टीम के लिए नहीं खेलना चाहती हैं. जहांआरा अभी महिला टीम का हिस्सा नहीं हैं और दिसंबर 2024 में आखिरी बार खेलती हुई नजर आई थीं. खैर, कप्तान निगार के 'हिटलर' जैसा क्रूर व्यवहार करने के बड़े आरोप लगे हैं, जो हैरान करने वाली चीज है.
बांग्लादेश की कप्तान पर लगे मारपीट के आरोप!
बांग्लादेश के न्यूजपेपर कलेर कंठो के साथ बात करते हुए जहांआरा आलम ने चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने निगार सुल्ताना पर कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि वो साथी जूनियर्स के साथ खराब व्यवहार और मारपीट करती हैं. उन्होंने कहा, 'ये कोई नई बात नहीं है. जोटी (निगार सुल्ताना) जूनियर्स के साथ काफी बार मारपीट करती है. इस वर्ल्ड कप के दौरान भी जूनियर्स ने मुझे बताया कि वो दोबारा ऐसा नहीं करेंगी, क्योंकि उन्हें थप्पड़ जड़ा गया है.'
---विज्ञापन---
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने कई लोगों से पिछले दिन सुना था कि फिर किसी की पिटाई हुई थी. दुबई टूर के दौरान भी उन्होंने एक जूनियर को कमरे में बुलाया था और छप्पड़ जड़ा था. मैं अकेली नहीं हूं. बांग्लादेश टीम में हर कोई पीड़ित हैं. हर किसी को अलग तरह से समस्याएं हैं.' आपको बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इन आरोपों को झूठा बताया है।
---विज्ञापन---
जहांआरा आलम को टीम से बाहर करने की हुई कोशिश?
आलम ने बातचीत के दौरान आरोप लगाए कि उन्हें और अन्य सीनियर प्लेयर्स को 2021 से ही टीम के बाहर करने की प्लानिंग शुरू कर दी गई थी. उन्होंने कहा, 'एक या दो लोगों को अच्छी व्यवस्था मिलती है. कुछ मौकों पर सिर्फ एक को ही मौका मिलता है. 2021 से ही मुझे और मेरे जैसी अन्य सीनियर खिलाड़ियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी. इसके बाद मुझे बांग्लादेश गेम्स के दौरान तीन टीमों में से एक का कप्तान बनाया गया. दूसरी दो टीमों की कप्तान जोटी (निगार सुल्ताना) और शरमीन सुल्ताना को बनाया गया. इसके बाद से सीनियर्स पर प्रेशर आने लग गया.'
ये भी पढ़ें:- BCCI से डर गए ट्रॉफी ‘चोर’ मोहसिन नकवी! नहीं बनेंगे ICC मीटिंग का हिस्सा? कारण आया सामने