TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

बेटे की 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी पर छलके मां के आंसू, T20 World Cup के लिए सिलेक्शन पर आया भावुक रिएक्शन

Ishan Kishan Mother Reaction: ईशान किशन की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी होने जा रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए उन्हें भारतीय टीम के 15 सदस्यी स्क्वाड में जगह मिली है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन का फल उन्हें मिला. अब ईशान किशन की मां का पहला रिएक्शन सामने आया है. वो अपने बेटे की टीम में वापसी के बाद भावुक हो गईं.

ईशान की मां का पहला रिएक्शन

Ishan Kishan Mother Reaction: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यी स्क्वाड का ऐलान हो गया है. ईशान किशन दो साल से ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ईशान ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इसी का फल उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन द्वारा मिला. अब किशन की मां सुचित्रा सिंह का बेटे की दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी और टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन पर भावुक रिएक्शन सामने आया.

ईशान किशन की वापसी पर मां हुईं भावुक

भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद ईशान किशन और उनके परिवार का इंटरव्यू लिया गया. न्यूज 18 से बात करते हुए ईशान की मां सुचित्रा सिंह भावुक हो गईं. उनके आंसू छलके और वो अपने बेटे के टीम इंडिया में दोबारा जगह बनाने से बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा, 'मैं पूजा कर रही थीं. भगवान को देखकर मेरे सिर्फ आंसू निकल रहे थे. मेरे बेटे ने बहुत मेहनत की है और बहुत कुछ झेला है. आज उसे ये फल मिला है. ईशान ने जो मेहनत की, वो भगवान ने देखी है.'

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2026: टीम इंडिया में इन प्लेयर्स के सिलेक्शन ने किया हैरान, बाहर हुए 2 बड़े नाम

---विज्ञापन---

ईशान किशन ने किया SMAT में धमाकेदार प्रदर्शन

ईशान किशन ने हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 मैचों में 517 रन बनाए और उनकी कप्तानी में झारखंड ने पहली SMAT ट्रॉफी जीती. टूर्नामेंट में ईशान ने 57.44 के औसत से बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट 197.32 का रहा. उन्होंने टूर्नामेंट में दो शतक और दो अर्धशतक जड़े. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 113 रन का रहा. इसी प्रदर्शन के दम पर ईशान किशन आखिर टीम इंडिया में दो साल बाद वापसी करने में सफल हुए.

टीम इंडिया का T20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

ये भी पढ़ें:- शुभमन गिल को बिना बताए टीम इंडिया से कर दिया बाहर? T20 World Cup से जुड़े ऐलान के बाद चौंकाने वाला खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---