Virat Kohli In Vijay Hazare Trophy: विराट कोहली 24 दिसंबर से पहले आखिरी बार फरवरी 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेले थे. 15 साल बाद, जब दिल्ली अपने दूसरे मैच की तैयारी कर रही है, तो सवाल ये है कि क्या ये डोमेस्टिक 50-ओवर टूर्नामेंट में किंग कोहली का आखिरी मैच हो सकता है? घरेलू क्रिकेट में कोहली का खेलना बहुत कम होता है, तकरीबन एक इवेंट जैसा. पूर्व भारतीय कप्तान पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से रिटारमेंट ले चुके हैं, इसलिए उनके एक और विजय हजारे सीजन में लौटने की संभावना कम लगती है. इसी वजह से इस सीजन में काफी एक्साइटमेंट है, और स्टार पावर लीग मैचों की मेजबानी करने वाले सभी सेंटर्स पर अटेंशन खींच रही है.
बिना दर्शकों के हुआ मैच
बेंगलुरु में ये एक्साइटमेंस साफ महसूस हो रही थी. फैंस को उम्मीद थी कि वो कोहली को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए देखेंगे. लेकिन, स्टेडियम को इजाजत नहीं मिलने के बाद ग्रुप डी के 7 मैच शहर के बाहरी इलाके में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में शिफ्ट कर दिए गए. दर्शकों की सुविधाओं के बिना, ये जगह कोहली के खेलने के लिए शायद ही डिजाइन की गई थी, फिर भी इसक दीवानगी कम नहीं हुई.
---विज्ञापन---
पेड़ पर चढ़कर देखा गया मैच
आंध्र के खिलाफ एक ठंडी सर्दियों की दोपहर में, मैच एक खुले आसमान के नीचे तमाशे की तरह हुआ. बैठने के लिए कोई स्टैंड नहीं होने के कारण, फैंस कैरियर ट्रकों पर चढ़ गए, पेड़ों पर बैठ गए और कंपाउंड की दीवारों पर झुक गए, सभी का एक ही मकसद था- कोहली को एक्शन में देखना. पास में, मैच सिमुलेशन कर रहे अंडर-19 खिलाड़ी अक्सर रुक जाते थे, जो बगल में हो रहे खेल के अट्रैक्शन से खिंचे चले आते थे.
---विज्ञापन---
कोहली ने नहीं किया निराश
कोहली ने भी इंतजार को वर्थइट बनाया. उन्होंने आंध्र की पारी का ज्यादातर वक्त फील्डिंग करते हुए बिताया, बस कुछ देर के लिए ही मैदान से बाहर गए, और फिर क्रीज पर लंबे समय तक टिक गए. तकरीबन 33 ओवरों में, उन्होंने 101 गेंदों में शानदार 131 रन बनाए. ये एक ऐसी पारी थी जिसे हर कोई लाइव देखना चाहता था.
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा की रॉयल मैरिज रिसेप्शन सेरेमनी, हरियाणा के सीएम ने दिया आशीर्वाद, देखिए तस्वीरें
दिल्ली बनाम गुजरात
विराट कोहली को लेकर दीवानगी कम होने के कोई इशारा नहीं दिख रहे हैं. शुक्रवार 26 दिसंबर को, जब दिल्ली चिंतन गाजा की कप्तानी वाली गुजरात से भिड़ेगी, तो कोहली एक बार फिर वो सेंटर ऑफ अट्रेक्शन होंगे जिसके चारों ओर मुकाबला घूमेगा. कुछ छोटी कहानियों में, लेग-स्पिनर रवि बिश्नोई के साथ उनका मुकाबला खास है. 25 साल के प्लेयर नें 6 अक्टूबर 2022 में सिर्फ एक वनडे खेला था, इसके बाद वो 50 ओवर के इंटरनेशनल फॉर्मेट वो अगले मैच का इंतजार कर रहे हैं. जाहिर सी बात है वो इस मैच के जरिए अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देना चाहेंगे.