TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

T20 WC 2026 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, इरफान पठान ने कर डाली है बड़ी भविष्यवाणी

Irfan Pathan T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने बड़ी भविष्याणी कर डाली है. पठान ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंचने का दमखम रखती हैं.

Irfan Pathan predicts Four Semifinalist of T20 World cup 2026

Irfan Pathan T20 WC 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 7 फरवरी से टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है.वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका को करनी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, टीम इंडिया के लिए इस बार राह इतनी आसान नहीं होगी. इस बीच, इरफान पठान ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं, जो विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं.

पठान ने की भविष्यवाणी

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बातचीत करते हुए टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. पठान ने उन चार टीमों के नाम बताए, जो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक का सफर तय कर सकती हैं. उन्होंने टीम इंडिया, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम लिया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 से पहले टीम इंडिया को लग सकता है बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी होगा बाहर! 

---विज्ञापन---

भारतीय टीम ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से कमाल की क्रिकेट खेली है. सूर्यकुमार यादव की कैप्टेंसी में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा है. दूसरी ओर, आईसीसी इवेंट्स में ऑस्ट्रेलिया को हर बार ही धमाकेदार प्रदर्शन करने के लिए जाना जाता है. वहीं, इंग्लैंड के पास भी मैच विनर्स की कोई कमी नहीं है.

टाइटल डिफेंड करने उतरेगी टीम इंडिया

साल 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा जमाया था. अब मौजूदा कप्तान सूर्या के ऊपर इस टाइटल को डिफेंड करने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. टी-20 क्रिकेट के इतिहास में कोई भी टीम आजतक अपने खिताब को डिफेंड नहीं कर सकी है.

इसके साथ ही किसी भी टीम ने अपनी घरेलू सरजमीं पर टी-20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम नहीं किया है. हालांकि, भारतीय टीम इस समय गजब की लय में है. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा, सूर्या और हार्दिक पांड्या बल्ले से जमकर कोहराम मचा रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---