TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

‘पड़ोसियों में खामोशी का माहौल…’ पाकिस्तान की दुर्दशा पर पठान ने ली फिरकी, दिल पर लग सकती है बात

अहमदाबाद में पाकिस्तानी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन पर इरफान पठान ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा है, 'पड़ोसियों में खामोशी का माहौल है...'

Pakistan Team
ODI World Cup 2023. पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का इतिहास कायम है। दोनों टीमें क्रिकेट के महाकुंभ में आठवीं बार आमने-सामने हुईं। ग्रीन टीम को उम्मीद थी कि इस बार उसे जीत हासिल होगी, लेकिन उसे फिर से नाकामयाबी मिली है। भारत के खिलाफ उसे लगातार वर्ल्ड कप में आठवीं बार शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इरफान पठान ने ली फिरकी: टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद सोचनीय रहा। बाबर और रिजवान की पारी को छोड़ दें तो अन्य सभी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने जूझते हुए ही नजर आए। टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की खस्ता हाल देख पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने उनकी फिरकी ली है। 38 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, 'पड़ोसियों में खामोशी का माहौल है...' यही नहीं उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा है, 'भारत और पाकिस्तान के बल्लेबाजों में इरादे का बड़ा अंतर है। भारतीय बल्लेबाज अपने दृष्टिकोण को लेकर बहुत अधिक सकारात्मक हैं।' अहमदाबाद में टीम इंडिया को मिली जीत: भारत और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में शनिवार को आठवीं बार भिड़ंत हुई। इस दौरान टीम इंडिया ग्रीन टीम को सात विकेट से मात देते हुए आठवीं बार जीत हासिल करने में कामयाब रही। मैच के दौरान टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम ने 42.5 ओवर में 191 रन बनाए थे। 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे 30.3 ओवर में महज तीन विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया। मैच के दौरान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला। रोहित ने पारी का आगाज करते हुए जहां 63 गेंद में 86 रन का योगदान दिया। वहीं चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर 62 गेंद में नाबाद 52 रन बनाने में कामयाब रहे।


Topics:

---विज्ञापन---