World Cup 2023, Irfan Pathan Dance: अफगानिस्तान की टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में दो बड़े उलटफेर कर चुकी है। पहले इस टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराया था। उसके बाद अफगान टीम ने पाकिस्तान को भी मात दे दी। पाकिस्तान की हार का काफी जश्न मना और मैच के बाद टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज और कमेंटेटर इरफान पठान मैदान पर राशिद खान के साथ डांस करते दिखे। पठान का वीडियो खूब वायरल भी हुआ, लेकिन अब उनके डांस करने पर विवाद खड़ा हो गया है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कामरान अकमल को इरफान पठान के डांस से मिर्ची लग गई है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अफगानिस्तान की जीत पर जश्न मनाने पर नाराजगी जताई। इतना ही नहीं अकमल ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की पाकिस्तान पर मिली जीत का भी जिक्र कर दिया। वह बोले कि इतना जश्न तो भारत की जीत पर नहीं मनाया था। जानते हैं अकमल का पूरा बयान।
यह भी पढ़ें:- अफगानिस्तान की जीत पर गंभीर को आई कोहली की याद, नवीन-उल-हक से बातचीत में की विराट की प्रशंसा
क्या बोले कामरान अकमल?
कामरान अकमल ने इस पूरे मामले पर पाकिस्तान के एक चैनल से बातचीत करते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा कि,'मैं इरफान पठान का ऐसा डांस देखकर हैरान हो गया था। मुझे याद है जब ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया था तब उन्होंने ऐसा जश्न नहीं मनाया था। शायद अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर जीत उन्हें ज्यादा बड़ी लगी। यह देखकर सिर्फ मुझे नहीं पूरे देश को दुख हुआ। ब्रॉडकास्टर्स को भी इस बारे में जरूर सोचना चाहिए। किसी कमेंटेटर को ऐसा नहीं करना चाहिए था।'
पाकिस्तान का बुरा हाल
वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैचों में लगातार तीन हार के बाद पाकिस्तान का बुरा हाल हो गया है। टीम के लिए अब सेमीफाइनल की राह भी मुश्किल हो गई है। पहले दो मैचों में जीतने के बाद भारत से हारते ही पाकिस्तान की टीम पटरी से उतर गई। अब यह हाल है कि अगर बचे हुए चारों मैच भी पाकिस्तान जीतती है तो भी उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की गारंटी नहीं है। उसे चार लगातार जीत के बाद भी दूसरी टीमों पर नेट रनरेट के लिए निर्भर रहना होगा। इस बुरे प्रदर्शन के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम भी लगातार सवालों के घेरे में हैं।
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या पर BCCI का बड़ा अपडेट, बताया किस मैच में करेंगे वापसी