TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

‘टीम इंडिया में इस प्लेयर के साथ हुई नाइंसाफी’, फ्लॉप शो के बावजूद अब जल्द कमबैक करने का दावा

Irfan Pathan On Sanju Samson: अपनी खराब फॉर्म से स्ट्रगल करते संजू सैमसन को इरफान पठान का साथ मिला है. भारत के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि सैमसन के साथ टीम मैनेजमेंट ने पिछले साल नाइंसाफी की थी, उन्हें उम्मीद है कि विकेटकीपर-बैटर जरूर कमबैक करेंगे.

Indian Cricket Team

Irfan Pathan Backs Sanju Samson: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि विकेटकीपर संजू सैमसन के साथ टीम मैनेजमेंट ने अच्छा सलूक नहीं किया जब शुभमन गिल की टी20 सीरीज में वापसी के लिए सलामी बल्लेबाज के तौर अपनी जगह खाली करनी पड़ी. एशिया कप 2025 से पहले सिलेक्टर्स की तरफ से गिल को उप-कप्तान के तौर पर वापस लाने के बाद इस बल्लेबाज ने खुद को मिडिल ऑर्डर में खो दिया.

अच्छी फॉर्म के बावजूद मिला ऐसा सिला

संजू सैमसन ने 2024 में तीन शतक लगाने के बाद अभिषेक शर्मा के साथ टॉप ऑर्डर में ऊंची उड़ान भर रहे थे. हालांकि मिडिल ऑर्डर में स्विच करने के बाद उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया, और खुद को प्लेइंग इलेवन से बाहर पाया. लेकिन शुभमन गिल ने भी एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर स्ट्रगल किया, फिर चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड सीरीज से पहले अपने पुराने फॉर्मूले पर वापस लौटने का फैसला किया.

---विज्ञापन---

तिरुवनंतपुरम में वापसी का मौका

टॉप ऑर्डर में अपनी जगह को वापस लेने के बावजूद संजू सैमसन संघर्ष कर रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप से पहले दबाव में हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 टी20 मैचों में महज 40 रन बनाए हैं, जिसमें एक गोल्डन डक भी शामिल है. हालांकि तिरुवनंतपुरम में खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले में उनके पास वापसी का मौका होगा.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कौन हैं ऑस्ट्रेलियन वुमेंस क्रिकेट टीम की नई कप्तान सोफी मोलिनेक्स? RCB फ्रेंचाइजी का रह चुकी हैं हिस्सा

'संजू के साथ गलत हुआ'

इरफान पठान ने कहा कि एशिया कप से पहले संजू सैमसन को ओपनर के तौर पर हटाना उनको लेकर अनफेयर था, और उम्मीद है कि वो जल्द ही रनों के बीच वापस आ जाएंगे. उन्होंने 'रेवस्पोर्ट्स' से कहा, 'निजी तौर पर मैं संजू सैमसन को कुछ रन बनाते हुए देखना चाहूंगा और वो लंबे समय से वहां मौजूद है, क्योंकि जो हुआ वो उसके साथ सही नहीं था, है ना? अगर सैमसन रन नहीं बनाते हैं और टीम मैनेजमेंट उनकी जगह ईशान किशन को टीम में लाता है, तो आप उस फैसले को समझ सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---