Ireland vs India 3rd T20I: आयरलैंड और भारत के बीच सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। यह मुकाबला डबलिन के द विलेज में खेला जाना था, लेकिन एन वक्त पर बारिश शुरू हो गई, जिसके चलते टॉस तक नहीं हो पाया। नियमों के अनुसार, तय समय तक बारिश नहीं रुकी लिहाजा मैच को रद्द कर दिया गया।
भारतीय टीम पहले ही लागातार 2 मुकाबले जीतकर सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर चुकी थी। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला 2 रन जबकि दूसरा मैच 33 रनों से अपने नाम किया था।