TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

IRE vs BAN: हैरी टेक्टर ने मचा दिया तूफान, स्टेडियम पार ठोक डाले छक्के, देखें वीडियो

नई दिल्ली: आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जमकर तूफान मचाया। 45 ओवर के मैच में दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद टेक्टर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 113 गेंदों में 7 चौके-10 छक्के ठोक कुल 140 रन […]

IRE vs BAN Harry Tector Century
नई दिल्ली: आयरलैंड के बल्लेबाज हैरी टेक्टर ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में जमकर तूफान मचाया। 45 ओवर के मैच में दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बाद टेक्टर ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 113 गेंदों में 7 चौके-10 छक्के ठोक कुल 140 रन कूट डाले। इस दौरान उन्होंने कई गगनचुंबी छक्के जड़े। 12वें ओवर में शोरिफुल और 20वें ओवर में ताइजुल की गेंदों पर उन्होंने इतने लंबे छक्के ठोके कि गेंद काफी देर तक हवा में उड़ती हुई स्टेडियम को पार कर गई। टेक्टर ने 94 गेंदों में 6 चौके-6 छक्के ठोक शतक जमाया। ये उनके करियर की चौथी सेंचुरी रही। वहीं उन्होंने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर (140) भी बनाया।

जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडायर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

टेक्टर के बाद सातवें नंबर पर उतरे बल्लेबाज जॉर्ज डॉकरेल और आठवें नंबर पर आए मार्क अडायर ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। डॉकरेल ने जहां 47 गेंदों में 3 चौके-4 छक्के ठोक नाबाद 74 रन जड़े तो वहीं मार्क अडायर ने 8 गेंदों में दो छक्के ठोक नाबाद 20 रन बनाए।

आयरलैंड ने बनाया 319 रनों का स्कोर 

टेक्टर, डॉकरेल और अडायर की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत आयरलैंड ने 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 319 रनों का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की। महमूद ने 9 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट चटकाए। शोरिफुल ने 9 ओवर में 83 रन लुटाए, लेकिन दो विकेट हासिल करने में सफलता प्राप्त की। इबादत हुसैन और ताइजुल इस्लाम को एक-एक विकेट मिला।


Topics:

---विज्ञापन---