TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2026 से पहले रवींद्र जडेजा ने छोड़ा CSK का साथ, संजू सैमसन समेत ये 10 खिलाड़ी हुए ट्रेड, BCCI ने जारी की लिस्ट

IPL 2026 Trade Players List: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले रिटेंशन की लिस्ट आज आने वाली है. अब BCCI ने IPL की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा ट्रेड हुए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. संजू सैमसन अब CSK से जुड़ गए हैं, वहीं रवींद्र जडेजा और सैम करन RR में शामिल हुए हैं. मोहम्मद शमी और नीतीश राणा भी ट्रेड हुए हैं. कुल मिलाकर 10 खिलाड़ियों ने अपनी टीम बदली है.

10 खिलाड़ियों ने बदली टीम

10 Players Traded IPL 2026: आईपीएल के रिटेंशन का ऐलान आज होने वाला है. इससे पहले कई सारे खिलाड़ियों का ट्रेड हो चुका है. रवींद्र जडेजा आधिकारिक तौर पर CSK का साथ छोड़कर राजस्थान रॉयल्स से जुड़ गए हैं. 14 करोड़ में वो RR में शामिल हुए हैं. इसके अलावा संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ चुके हैं. नीतीश राणा, मोहम्मद शमी समेत कुल 10 खिलाड़ियों की टीम बदल गई है. IPL ने अपने ऑफिशियल अकाउंट द्वारा इन सभी ट्रेड का ऐलान कर दिया है.

BCCI ने किया 10 खिलाड़ियों के ट्रेड का ऐलान

BCCI ने IPL की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा रिटेंशन से पहले बड़े-बड़े ट्रेड का ऑफिशियल तौर पर ऐलान कर दिया है. रवींद्र जडेजा CSK से RR का हिस्सा बन गए हैं, जहां उनका वेतन 18 से सीधा 14 करोड़ हो गया है. संजू सैमसन 18 करोड़ में CSK का हिस्सा बने हैं. नीतीश राणा पिछले साल ही राजस्थान रॉयल्स से जुड़े थे और अब वो दिल्ली कैपिटल्स से खेलते हुए नजर आएंगे. मोहम्मद शमी की भी टीम बदल गई है. नीचे खिलाड़ियों की लिस्ट और उनकी कीमत उपलब्ध है:

---विज्ञापन---

  1. संजू सैमसन (CSK में ट्रेड) - 18 करोड़ रूपये
  2. रवींद्र जडेजा (RR में ट्रेड) - 14 करोड़ रूपये
  3. सैम करन (RR में ट्रेड) - 2.4 करोड़ रूपये
  4. मोहम्मद शमी (LSG में ट्रेड) - 10 करोड़ रूपये
  5. मयंक मारकंडे (MI में ट्रेड) - 30 लाख रूपये
  6. अर्जुन तेंदुलकर (LSG में ट्रेड) - 30 लाख रूपये
  7. शरफेन रदरफोर्ड (MI में ट्रेड) - 2.6 करोड़ रूपये
  8. शार्दुल ठाकुर (MI में ट्रेड) - 2 करोड़ रूपये
  9. नीतीश राणा (DC में ट्रेड) - 4.2 करोड़ रूपये
  10. डोनोवन फरेरा (RR में ट्रेड) - 1 करोड़ रूपये

ये भी पढ़ें:- IPL रिटेंशन से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज ने ली CSK से विदाई, सोशल मीडिया पर ऐलान कर फैंस को दिया झटका

---विज्ञापन---

IPL का सबसे बड़ा ट्रेड रहा सफल

इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड सफल हो गया है. पिछले कुछ समय से CSK और RR के बीच ट्रेड को लेकर बातचीत चल रही थी. संजू सैमसन सालों बाद RR का साथ छोड़कर आखिर चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ चुके हैं. CSK ने ऑफिशियल पोस्ट जारी करके अपने फैंस को खुशखबरी भी दी है. राजस्थान रॉयल्स के पास पिछले साल अच्छे ऑलराउंडर नहीं थे और अब रवींद्र जडेजा एवं सैम करन के रूप में उनके पास दो तगड़े मैच विनर जुड़ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- 32 गेंदों में तूफानी शतक ठोकने के बाद भावुक हुए वैभव सूर्यवंशी, पापा की आई याद, कहा- मुझे दबाव महसूस…


Topics:

---विज्ञापन---