IPL 2026: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया था। जिसके कारण ही पॉइंट्स टेबल में नीचे ही रही थी। जिसके कारण ही टीम में बदलाव होना लगभग पक्का हो गया था। सीजन 18 के खत्म होने के बाद अब काव्या मारन की टीम ने बदलाव करना शुरू कर दिया है। भारत बनाम इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज के दौरान फ्रेंचाइजी ने अपने गेंदबाजी कोच का ऐलान कर दिया है। ये खिलाड़ी इंग्लैंड में फिलहाल कमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा है।
SRH को मिला नया गेंदबाजी कोच
डेल स्टेन के टीम छोड़ने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जेम्स फ्रेंकलिन को अपना तेज गेंदबाजी कोच बनाया था। हालांकि उनका कार्यकाल अच्छा नहीं रहा, जिसके कारण ही अब फिर से बदलाव देखने को मिला है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन को अपना गेंदबाजी कोच बना दिया है। वरुण मौजूदा समय में इंग्लैंड में मौजूद है। जब हैदराबाद की टीम ने उनके नाम का ऐलान किया, उस समय वो लॉर्ड्स टेस्ट मैच में कमेंट्री कर रहे थे। हालांकि कमेंट्री के दौरान अपने ज्ञान से आरोन ने फैंस को प्रभावित कर दिया है। अगले सीजन में आरोन बतौर गेंदबाजी कोच पैट कमिंस की मदद करते हुए नजर आएंगे।
---विज्ञापन---
वरुण आरोन का कुछ ऐसा रहा था आईपीएल करियर
स्टार तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने आईपीएल में कुल 6 टीमों के लिए खेला है। जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं। आरोन ने भारतीय टीम के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं। आईपीएल में वरुण ने 52 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने कुल 44 विकेट अपने नाम किया है। साल 2022 में वरुण आरोन ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला खेला था।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: कभी नहीं देखा होगा जसप्रीत बुमराह का ये अवतार! लॉर्ड्स में किया ऐसा काम जिसे देखकर नहीं रुकेगी हंसी