IPL 2026 RCB Full Squad: आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम छोटे पर्स के साथ इस मिनी ऑक्शन में उतरी थी. उसका असर भी ऑक्शन के शुरुआती चरण में देखने को मिला. कम पैसे होने के बाद भी फ्रेंचाइजी ने कुछ स्टार खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ लिया है. देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार के बैकअप के लिए फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ी खरीद लिए हैं. हालांकि इस ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने मध्य प्रदेश के कई सितारों को अपने साथ जोड़ा है.
वेंकटेश अय्यर आखिरकार बने आरसीबी का हिस्सा
मेगा ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी वेंकटेश अय्यर के पीछे गई थी. ऐसे में इस बार भी उन्होंने बोली लगाई और 7 करोड़ में अय्यर को खरीद लिया. इसके अलावा जोश हेजलवुड के बैकअप के लिए जैकब डफी को भी 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है. फ्रेंचाइजी ने अपने सभी पैसे खर्च कर दिए हैं. जिसके कारण ही पर्स में सिर्फ 25 लाख रुपये ही बचे. ऑक्शन के अंत में आरसीबी ने अंडर-19 टीम के स्टार विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान को 30-30 लाख रुपये में खरीदा है. दोनों ने ही हाल के समय में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. यश दयाल के बैकअप के रूप में टीम ने मंगेश यादव को भी 5.20 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
---विज्ञापन---
यहां पर देखें आरसीबी के सभी रिटेन हुए खिलाड़ी
रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पड्डीकल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा.
---विज्ञापन---
रिलीज हुए खिलाड़ी- स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भागड़े, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजरबानी और मोहित राठी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 LSG Full Squad: ऋषभ पंत की टीम खिताब का खाता खोलने के लिए तैयार, यहां देखें लखनऊ का पूरा स्क्वाड
RCB ने इन खिलाड़ियों को खरीदा
वेंकटेश अय्यर- 7 करोड़, जैकब डफी- 2 करोड़, मंगेश यादव- 5.20 करोड़, सात्विक देशवाल- 30 लाख, जॉर्डन कॉक्स-75 लाख, कनिष्क चौहान-30 लाख, विहान मल्होत्रा- 30 लाख, विक्की ओस्तवाल- 30 लाख.
बचा हुआ पर्स- 25 लाख