IPL 2026 Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल ऑक्शन के बाद बहुत ही बैलेंस नजर आ रही थी. फ्रेंचाइजी ने सुपरस्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को राजस्थान रॉयल्स के साथ ट्रेड कर दिया था. उसके बाद उन्होंने ऑक्शन के समय उत्तर प्रदेश के युवा स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ की बड़ी रकम की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस बीच प्रशांत को इंजरी हो गई है. इस खबर से चेन्नई सुपर किंग्स की मैनेजमेंट को बड़ा झटका लगा है.
सीएसके को लगा बड़ा झटका
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के दूसरे चरण में यूपी और झारखंड की टीमें आमने-सामने थी. मुकाबले में फील्डिंग के दौरान टीम के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर को शोल्डर इंजरी हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक वीर को टियर 2 की इंजरी हुई है. जिसके कारण ही 4 से 5 हफ्ते के लिए वो क्रिकेट के मैदान से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में आईपीएल 2026 से पहले उन्हें गेम टाइम नहीं मिलेगा. प्रशांत अब फिट होने के बाद सीधे ही आईपीएल में नजर आ सकते हैं. इतने बड़े स्टेज में इंजरी से कमबैक कर रहे खिलाड़ी का डेब्यू करना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने उन्हें रवींद्र जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: AFG vs WI: गेंद लगने के बाद मैदान पर ही गिर पड़े रहमानुल्लाह गुरबाज, बाल-बाल बची जान!
---विज्ञापन---
शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं प्रशांत वीर
इस इंजरी से पहले प्रशांत वीर लगातार मैदान पर गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे थे. विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में प्रशांत ने कमाल का प्रदर्शन करके चेन्नई सुपर किंग्स की परेशानी को खत्म किया था, लेकिन उनकी इंजरी से समस्या दोगुनी हो गई है. प्रशांत से पहले कार्तिक शर्मा को भी इंजरी हुई थी, लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर कमबैक कर चुके हैं. पिछले सीजन में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाली सीएसके आईपीएल 2026 में धमाकेदार कमबैक करना चाहती है.
ये भी पढ़ें: क्या अंडर19 वर्ल्ड कप में जानबूझकर धीमे खेला पाकिस्तान? जिम्बाब्वे से जीत के बावजूद क्यों उठे सवाल!