IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले सीजन खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट में बड़े बदलाव किए हैं. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी सीजन खत्म होने के बाद टीम से अलग होने का फैसला किया. अब मैनेजमेंट ने राहुल द्रविड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. इस टीम के साथ पहले भी लंबे समय तक काम कर चुके दिग्गज कुमार संगकारा को मैनेजमेंट ने 2 बड़े पद सौंप दिए हैं. आईपीएल 2026 से पहले मैनेजमेंट ने अब एक और बड़ा फैसला कर लिया है.
कुमार संगकारा की हुई हेड कोच के तौर पर वापसी
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कुमार संगकारा को साल 2024 के बाद डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बना दिया था. राहुल द्रविड़ के जाने के बाद संगकारा को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट के साथ ही साथ अब हेड कोच भी बना दिया है. संगकारा के टीम से जुड़ने के बाद फ्रेंचाइजी के मालिक मनोज बडाले ने कहा, ‘जब हमने देखा कि इस स्तर पर टीम को क्या चाहिए, तो हमें लगा कि टीम के भीतर उनकी जानकारी, उनका लीडरशिप और रॉयल्स संस्कृति की उनकी गहरी समझ निरंतरता और स्थिरता का सही संतुलन लाएगी. कुमार पर हमें हमेशा एक लीडर के रूप में पूरा भरोसा रहा है. उनकी स्पष्टता, धैर्य और क्रिकेट से जुड़ी समझ टीम को अगले चरण में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका से मिली ‘शर्मनाक’ हार पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का फूटा गुस्सा, गंभीर-अगरकर को बनाया निशाना!
---विज्ञापन---
पूरा कोचिंग स्टाफ हुआ तैयार
श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा ने साल 2021 से लेकर 2024 तक राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई थी. उनके कोच रहते ही टीम ने साल 2022 में फाइनल तक का भी सफर तय किया था. साल 2024 में भी राजस्थान ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. संगकारा का साथ देने के लिए विक्रम राठौर को अब मैनेजमेंट ने मुख्य असिस्टेंट कोच बना दिया है. जबकि शेन बांड गेंदबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े रहेंगे. ट्रेवर पेनी भी असिस्टेंट कोच की भूमिका में नजर आएंगे. वहीं सिड लाहिरी परफॉरमेंस कोच के रूप में दोबारा नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IND A vs PAK A: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया का हाल बेहाल, पॉइंट्स टेबल में हुआ तगड़ा नुकसान