Kolkata Knight Riders: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सबसे बड़े पर्स के साथ उतरी थी. जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने इस बड़े पर्स को ऑक्शन में अच्छे से इस्तेमाल भी किया. फ्रेंचाइजी ने कई मैच विनर खिलाड़ियों पर बोली लगाई है. जिसके कारण ही ऑक्शन खत्म होने के बाद ही उनके कप्तान को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है. अब सोशल मीडिया पर फैंस जानना चाहते हैं कि मिनी ऑक्शन के बाद क्या फ्रेंचाइजी रहाणे को कप्तानी से हटा सकती है?
कोलकाता को क्या मिलने वाला है नया कप्तान?
अजिंक्य रहाणे ने बतौर बल्लेबाज पिछले सीजन में औसत प्रदर्शन किया था. कप्तान के रूप में भी उनके ऊपर बड़े सवाल खड़े हुए थे. ऐसे में फ्रेंचाइजी अब ऑक्शन के बाद कप्तान बदलने के बारे में सोच सकती है. फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी को लेकर पूरी तरह से कमेंट नहीं किया था.
---विज्ञापन---
ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 में एक नए कप्तान के साथ उतर सकती है. हालांकि ऑक्शन में केकेआर की टीम ने कोई कप्तान नहीं खरीदा है. ऐसे में फ्रेंचाइजी अब रिंकू सिंह को कप्तान बनाने के बारे में सोच सकती है. रिंकू ने यूपी टी20 लीग में कमाल की कप्तानी की थी. वहीं हेड कोच अभिषेक नायर भी इस खिलाड़ी को पसंद करते हैं. ऐसे में रिंकू की नए सीजन से पहले लॉटरी लग सकती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी Prashant Veer, जिनके लिए CSK ने लुटाए 14.20 करोड़
मजबूत नजर आ रही है कोलकाता की टीम
रिटेन हुए खिलाड़ी- रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुनील नरेन, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक.
खरीदे हुए खिलाड़ी- कैमरून ग्रीन, फिन एलन, मथीशा पथिराना, तेजस्वी सिंह, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, राहुल त्रिपाठी, टिम सीफर्ट, मुस्तफिजुर रहमान, सार्थक रंजन, दक्ष कामरा रचिन रविन्द्र, आकाश दीप.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कौन हैं अनकैप्ड खिलाड़ी आकिब नबी डार? जिन पर दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई 8.40 करोड़ की बोली