IPL 2025 Purple Cap: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 18वें सीजन के शुरुआती 2 हफ्ते पूरे होने को हैं. 22 मार्च से शुरू हुए इस सीजन में एक तरफ जहां बल्लेबाजी तबाही मचा रहे हैं तो वहीं कुछ गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता है. पर्पल कैप की रेस में शामिल 5 गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज बेबस दिखे. इस रेस में सबसे आगे चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद का नाम है, जिन्होंने 3 मैचों में अब तक 9 विकेट निकाले हैं.
आईपीएल 2025 में 14वां मैच गुजरात और आरसीबी के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें गुजरात ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन अहम विकेट चटकाए और पर्पल कैप की रेस में धमाकेदार एंट्री मारी, वो टॉप 10 गेंदबाजों की लिस्ट में एंट्री कर चुके हैं.
नंबर 1 पर नूर अहमद का जलवा
पर्पल कैप पर फिलहाल नूर अहमद का जलवा है, जो अब तक 3 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं. पिछले सीजन तक वो गुजरात का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन चेन्नई ने उन्हें 10 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था. चेपॉक की पिच पर नूर का जादू चलता है. पर्पल कैप की रेस में उनके बाद मिचेल स्टार्क का नाम है.
IPL 2025 में 14 मैचों के बाद टॉप 5 गेंदबाज
- नूर अहमद - 9 विकेट
- मिचेल स्टार्क - 8 विकेट
- जोस हेजलवुड - 6 विकेट
- साई किशोर - 6 विकेट
- खलील अहमद - 6 विकेट
पर्पल कैप क्या है?
पर्पल कैप आईपीएल का अहम व्यक्तिगत अवॉर्ड है, जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलती है. हर सीजन इस कैप को पाने के लिए गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने की होड़ में रहते हैं. आईपीएल 202 का सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है तो इसे जीतने की रेस रोमांचक होती जा रही है.