Mitchell Marsh: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है. दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए जलवा दिखा रहे हैं. उनकी टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 मार्च यानी आज सीजन का 16वां मैच खेलना है. इस मुकाबले से पहले मिचेल मार्श के लिए गुड न्यूज मिली है. बिग बैश लीग की टीम पर्थ स्कॉर्चर्स ने अगले 3 साल के लिए मार्श के साथ करार बढ़ा दिया है.
दूसरी टीम में जाने की अटकलों पर लगा विराम
मिचेल मार्श का बीबीएल 2023-24 सीजन के बाद स्कॉर्चर्स के साथ करार खत्म हो गया था. अटकलें थीं कि वह किसी और टीम से खेल सकते हैं, लेकिन स्कॉर्चर्स ने इन खबरों पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है. मार्श ने इस फैसले पर खुशी जताई और कहा, 'मैं शुरुआत से इस टीम का हिस्सा रहा हूं और यह मेरे लिए घर जैसा है.'
पिछले तीन सीजन में सिर्फ एक मैच खेल पाए मार्श
फिटनेस समस्याओं के चलते मार्श बीबीएल में ज्यादा नहीं खेल सके. पिछले तीन सीजन में उन्होंने केवल एक मैच खेला. हालांकि, अब वह पूरी तरह फिट होकर स्कॉर्चर्स के लिए खेलने को तैयार हैं. मार्श इन दिनों आईपीएल 2025 में बल्ले से कमाल कर रहे हैं. वो तीन मैचों में 41.33 की औसत से 124 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 182.33 का रहा.
आईपीएल में बतौर बल्लेबाजी खेल रहे मार्श
मार्श आईपीएल के बाद बिग बैश में पूरे सीजन खेल सकते हैं. उनकी फिटनेस पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि वह बिना किसी परेशानी के आगे भी खेल सकें. आईपीएल में यह खिलाड़ी सिर्फ बल्लेबाजी कर रहा है, क्योंकि बॉलिंग के लिए उन्हें अभी तक हरी झंडी नहीं मिली है. पर्थ स्कॉर्चर्स को उम्मीद है कि मार्श अपकमिंस सीजन में टीम के लिए कमाल करेंगे.
पर्थ स्कोर्चर्स के लिए कितने मैच खेले?
33 साल मार्श ने पर्थ स्कोर्चर्स के लिए अब तक 71 मैचों में 1,904 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 38.08 रहा है. गेंदबाजी से 25 विकेट निकाले. वे स्कोर्चर्स के लिए BBL शतक लगाने वाले चार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने दिसंबर 2021 में हॉबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ बेलरिव ओवल में 60 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, एयरपोर्ट पर 9KG ड्रग के साथ गिरफ्तार हुआ ये क्रिकेटर