Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

MS Dhoni के बिना कैसा होगा CSK में खेला, साथी खिलाड़ी ने दिया जवाब

IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से आईपीएल में सीएसके की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। अब साथी खिलाड़ी ने बताया कि बिना धोनी के खेलना कैसा होगा।

IPL 2024 Opening Match Chennai Super Kings vs Gujarat Titans (Image-IPL)
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) को लेकर सभी टीमों के खिलाड़ी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से आईपीएल में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसको लेकर एमएस धोनी भी तैयार हैं। जब-जब फैंस के जहन में ये सवाल आता है कि एमएस धोनी अब उनको आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे तो फैंस काफी निराश दिखते हैं। पिछले आईपीएल सीजन में उम्मीद लगाई जा रही थी कि धोनी अब आईपीएल से भी संन्यास ले लेंगे लेकिन धोनी ने अपने फैंस के लिए एक और आईपीएल सीजन खेलने का मन बनाया। जिसके बाद अब एमएस धोनी आईपीएल 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब एमएस धोनी के बिना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने को लेकर उनके साथी खिलाड़ी ने बड़ी बात कही है।

धोनी के बिना कैसा होगा CSK के लिए खेलना

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल में सीएसके के लिए खेलने वाले दीपक चाहर ने पीटीआई को बताया कि हमने महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखा है। मैं चाहूंगा कि धोनी 2-3 साल और खेले लेकिन ये उनका फैसला है। धोनी ने बताया था कि वो अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला चेन्नई में ही खेलेंगे। ये धोनी का ही फैसला होगा कि उनको कब तक खेलना है। हर किसी ने सीएसके के लिए धोनी को ही देखा है ऐसे में हमारे लिए तो बिना धोनी के लिए खेलना काफी मुश्किल हो जाएगा। एमएस धोनी आईपीएल की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं। अपनी कप्तानी में धोनी सीएसके को 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जिता चुके हैं।

टीम में वापसी को तैयार दीपक चाहर

दीपक चाहर अब टीम में वापसी के लिए तैयार हैं। दीपक को आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद दीपक निजी कारणों के चलते टीम से बाहर हो गए थे। अब दीपक चाहर एनसीए में प्रैक्टिस कर रहे हैं। दीपक चाहर ने आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप 2024 को लेकर तैयारियां करना शुरू कर दिया है। एक बार फिर दीपक चाहर एमएस धोनी की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: विराट कोहली की वापसी से किस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, लिस्ट में 2 नाम शामिल ये भी पढ़ें:- T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, फिट हुआ स्टार खिलाड़ी; जल्द होगी वापसी


Topics:

---विज्ञापन---