IPL 2024 Rishabh Pant Update: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में हुए भयंक रोड एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं। उनकी वापसी को लेकर अब अटकलें लगने लगी हैं। उसका कारण है कि पंत ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने ट्रेनिंग के वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस वक्त आईपीएल 2024 का फीवर है तो उनके इस टूर्नामेंट में वापसी करने को लेकर भी खबरें आ रही हैं। पर इसमें भी एक नया पेंच फंस सकता है।
पंत नहीं करेंगे कप्तानी?
दरअसल कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में वापसी तो करेंगे लेकिन शायद वह अभी विकेटकीपिंग के लिए तैयार नहीं रह पाएंगे। यही कारण है कि टीम उन्हें पूरे सीजन में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर यूज कर सकती है। इतना ही नहीं अगर वह टीम के साथ बतौर फुल मेंबर नहीं रहेंगे तो यह भी सवाल उठता है कि शायद वह कप्तानी भी ना कर पाएं।
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड जारी, धाकड़ कप्तान की वापसी; 3 नए खिलाड़ी हुए शामिल
पंत की गैरमौजूदगी में पिछले सीजन डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। लेकिन टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसलिए इस बार सवाल किया जा रहा है कि अगर पंत नहीं कप्तानी करते हैं तो वॉर्नर ही कप्तानी करेंगे। या फिर टीम किसी नए कप्तान की ओर देखेगी। इतना ही नहीं आईपीएल के अपडेट से पंत के इंडियन टीम में वापसी पर भी कुछ सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024 Schedule: ऑक्शन से पहले तय हुआ शेड्यूल? कब शुरू होगा टूर्नामेंट, फाइनल की डेट भी…!
टी20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे पंत?
दरअसल आईपीएल के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप जून 2024 में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में होगा। इससे पहले आईपीएल को तैयारी का बेहतरीन मौका माना जा रहा है। पर ऋषभ पंत अगर आईपीएल में विकेटकीपिंग नहीं करते हैं और सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलते हैं तो उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सस्पेंस हो सकता है। क्योंकि आईपीएल में तो वह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खेल सकते हैं लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा कोई रूल नहीं है। तो इसी कारण अब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। पहले माना जा रहा था कि इंग्लैंड सीरीज तक पंत लौट सकते हैं लेकिन अब कुछ कहा नहीं जा सकता।