IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण से पहले अब इस लीग के ऑक्शन को लेकर चर्चा जोरों पर है। रिटेंशन और रिलीज के बाद खिलाड़ियों की ट्रेडिंग को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी। हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस और कैमरून ग्रीन के मुंबई से आरसीबी में जाने की खबरों ने सुर्खियां बटोरी थीं। अब इसी बीच एक आरसीबी के पूर्व दिग्गज की पंजाब किंग्स की टीम में एंट्री हो गई है।
कौन पंजाब किंग्स में हुआ शामिल?
दरअसल ये दिग्गज कोई मौजूदा क्रिकेटर नहीं बल्कि संजय बांगर हैं जिनको पंजाब किंग्स ने बतौर हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट जोड़ा है। उनको फ्रेंचाइजी के साथ जोड़ने पर पंजाब किंग्स ने एक्स पर तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा और बांगर को फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने के लिए बधाई भी दी। फ्रेंचाइजी ने बताया कि मिस्टर बांगर के आने से टीम के अंदर अनुभव में बढ़ोतरी होगी। इससे पहले बांगर लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को हराकर किया विजयी आगाज, अब पाकिस्तान से होगा महामुकाबला
इसी साल अगस्त में आरसीबी ने संजय बांगर को टीम के हेड कोच और माइक हेसन को डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस के पद से नियुक्त किया था। बांगर लंबे समय तक आरसीबी के साथ जुड़े रहे थे। वह टीम इंडिया के साथ भी बतौर बल्लेबाजी कोच काम कर चुके हैं। उनके पास कोचिंग का खासा अनुभव है। वह युवा टैलेंट को निखारने में माहिर माने जाते हैं। इसलिए अब देखना होगा कि पंजाब की टीम उनका कितना फायदा ले पाती है। पंजाब भी आईपीएल की उन टीमों में से एक है जो लगातार खेलती आई है लेकिन उसे पहले खिताब का इंतजार है।
यह भी पढ़ें:- WPL 2024 Auction: महिला प्रीमियर लीग नीलामी कब और कहां देखें लाइव; यहां है पूरी डिटेल्स