IPL 2024 Auction: आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। खिलाड़ियों के नीलामी का बाजार सज चुका है और बस एक दिन बाद करोड़ों में बोली लगाई जाएगी। यह ऑक्शन पहली बार भारत से बाहर होने जा रहा है, जो कि दुबई के कोका कोला एरिना में होने वाला है। यह देखने वाली बात होगी कि ऑक्शन में किन खिलाड़ियों की किस्मत चमकती है और किन खिलाड़ियों को कोई खरीदार नहीं मिलता है। आईपीएल ऑक्शन का आप मुफ्त में लाइव आनंद उठा सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं ऑक्शन लाइव कहां देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- T10 क्रिकेट टूर्नामेंट में BIG B की एंट्री, अमिताभ बच्चन ने खरीदी मुंबई की टीम
यहां फ्री में देख सकेंगे ऑक्शन
इस ऑक्शन के लिए कुल 333 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है, जिनमें से अधिकतम 77 खिलाड़ियों को ही खरीदा जा सकता है। सभी 10 टीमों को मिलाकर खिलाड़ियों का सिर्फ 77 स्लॉट ही खाली है। ऐसे में 333 खिलाड़ियों में किन 77 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलता है, यह भी देखने वाली बात होगी। सभी 10 टीमों में से सबसे अधिक स्लॉट कोलकाता नाइट राइडर्स के पास है। कोलकाता कुल 12 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकता है। आईपीएल ऑक्शन का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फ्री में ऑक्शन देखना चाहते हैं, तो अपने मोबाइल फोन पर जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में देख पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: पर्थ टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान के लिए दोहरी मुसीबत, ICC ने लिया टीम के खिलाफ एक्शन
कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन
आईपीएल ऑक्शन भारत के समयानुसार दोपहर 1 बजे से शुरू होने वाला है। वहीं, दुबई के लोकल समय अनुसार सुबहर 11.30 बजे ही ऑक्शन शुरू हो जाएगा। ऐसे में आप भी दोपहर तक अपना सारा काम खत्म कर जियो सिनेमा पर फ्री में ऑक्शन का लुत्फ उठा सकेंगे। इस ऑक्शन में कुछ-कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जिस पर खास नजर रहने वाली है कि इन खिलाड़ियों पर कितनी तक की बोली लगाई जाती है और बोली कौन लगाता है। ऐसे खिलाड़ियों में पैट कमिंस, ट्रेविस हेड, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल के अलावा भी कई बड़े नाम शामिल है।