IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुरुवार को दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम पंजाब किंग्स का मैच खेला गया। इस मैच में बैंगलोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। मोहाली में खेले गए इस मैच में आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। उन्होंने पंजाब के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
शिखर धवन और डेविड वॉर्नर के क्लब में शामिल हुए कोहली
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली हमेशा से आईपीएल में टीम के लिए तेजी से रन बनाते आए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ कोहली ने 59 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने 5 चौके और एक छक्का जड़ा। पारी में दूसरी बाउंड्री मारते ही उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
दरअसल ये कोहली का इस टूर्नामेंट का 600वां चौका था। वे ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने का रिकॉर्ड शिखर धवन के पास है जिन्होंने 703 चौके जड़े हैं।
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाए। टीम की ओर से फाफ डु प्लेसिस (84) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं 175 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पंजाब किंग्स की टीम 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। टीम की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने सबसे अधिक 46 रन बनाए। आरसीबी की ओर से मोहम्मद सिराज ने 4 और वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए।