IPL 2023: गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ही ओवर में पांच छक्के लगाने के बाद रिंकू सिंह का जलवा चल रहा है। रिंकू सिंह की इस पारी के बाद क्रिकेट जगत के दिग्गज उनकी तारीफ कर रहे हैं। खास बात यह है कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी रिंकू सिंह की तारीफ की है। सचिन ने ट्वीट कर रिंकू के लिए बड़ी बात लिखी है।
गेम चेंजर थी रिंकू सिंह की पारी
रिंकू सिंह की पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि 'एक मैच जो तेजी से ऊपर नीचे हो रहा था। लगातार रुख बदल रहा था। जब राशिद खान ने हैट्रिक ली तो लगा मैच गुजरात के पक्ष में हैं। लेकिन रिंकू सिंह ने जो खास हिंटिंग की वह गेम चेंजर थी। मैच में ऐसे ही पलों का लुफ्त उठाया जाता है। यह अद्भुत खेल हमें सिखाता रहता है कि यह तब तक खत्म नहीं होता जब तक यह खत्म नहीं हो जाता।'
बता दें कि सचिन तेंदुलकर की तारीफ रिंकू सिंह के लिए अहम होगी। क्योंकि उनका यह पारी अब लंबे वक्त क्रिकेट में याद रखी जाएगी। क्योंकि आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर वह आईपीएल में छा गए हैं। जबकि आगे के मैचों में भी उनसे अच्छी पारी देखने की उम्मीद है।
सचिन तेंदुलकर के अलावा उनके जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग ने भी रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है। सहवाग ने लिखा कि 'लॉर्ड रिंकू प्रशंसा के पात्र हैं, रन चेज में आखिरी के ओवर में पांच बॉल पर पांच छक्के रन चेज में आखिरी ओवर की ऐसी सर्वश्रेष्ठ हिंटिंग में से एक होती है।'