RR vs PBKS: गुवाहाटी में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में पंजाब के बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पहले ही ओवर से राजस्थान के गेंदबाजों को टारगेट पर लिया और शानदार शॉट्स लगाए। उनकी बैटिंग देखकर दर्शक झूम उठे।
जमकर लगाए चौके-छक्के
प्रभसिमरन सिंह ने आते ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी। उन्होंने 34 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान प्रभसिमरन सिंह ने सात शानदार चौके और 3 जबरदस्त छक्के लगाए। उनके शॉट्स के वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ओपनर बल्लेबाज की शानदार बल्लेबाजी से पंजाब किंग्स बड़े स्कोर की तरफ बड़ रही है।