TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

IPL 2023: इस प्लेयर से बल्ला उधार लेकर मैदान पर गए थे रिंकू, फिर रच दिया इतिहास

IPL 2023: आईपीएल के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह ने 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के ठोक गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली। आखिरी ओवर में 28 रनों की दरकार थी, जिसे रिंकू सिंह ने 5 छक्के ठोक आसानी पूरा कर दिया। इस पारी के चलते रिंकू सिंह की चारों तरफ तारीफ हो […]

IPL 2023 Rinku Singh hit five consecutive sixes with bat of Nitish Rana
IPL 2023: आईपीएल के 13वें मुकाबले में रिंकू सिंह ने 5 गेंद पर लगातार 5 छक्के ठोक गुजरात टाइटंस के जबड़े से जीत छीन ली। आखिरी ओवर में 28 रनों की दरकार थी, जिसे रिंकू सिंह ने 5 छक्के ठोक आसानी पूरा कर दिया। इस पारी के चलते रिंकू सिंह की चारों तरफ तारीफ हो रही है। मैच के बाद रिंकू सिंह की इस मैच विनिंग पारी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है।

नितीश राणा का था बल्ला

दरअसल, रिंकू सिंह ने जिस बल्ले से लगातार पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई वह असल में उनका नहीं था। ये बल्ला केकेआर के कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का था, जिन्होंने काफी हिचक के बाद उन्हें यह दिया था। इस बात का खुलासा मैच के बाद नितीश राणा ने खुद किया है।
और पढ़िए - IPL 2023: KKR में अचानक हुई इस धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री, बल्ले से बरपाता है कहर

नितीश राणा ने इस बल्ले खेली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी

नितीश राणा ने KKR के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए वीडियो में कहा कि 'यह बल्ला मेरा है (जिसका इस्तेमाल रिंकू ने किया) और इस सीजन में मैंने दोनों मैच इसी बल्ले से खेले हैं। मैंने पूरी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और पिछले साल के आखिरी चार या पांच मैच इसकी बल्ले से खेले थे।'

अब रिंकू के पास ही रहेगा ये बल्ला

मैच के बाद नितीश राणा ने खुलासा करते हुए कहा कि 'आज (रविवार को) मैंने अपना बल्ला बदला। रिंकू ने मेरा बल्ला मांगा, मैं शुरुआत में अपना बल्ला नहीं देना चाहता था लेकिन ड्रेसिंग रूम से कोई यह बल्ला उठा लाया। मुझे अहसास था कि वह यही बल्ला चुनेगा, क्योंकि यह उठाने में काफी अच्छा लगता है और मेरे वजन के हिसाब से यह बल्ला हल्का है, अब यह बल्ला रिंकू का है, मेरा नहीं।'
और पढ़िए - Video: गोली की रफ्तार से दौड़ते ही नहीं गेंद भी डालते हैं, वर्ल्ड फेमस धावक ने फेंकी खतरनाक बाउंसर

मैच का पूरा हाल

आईपीएल के तहत खेले गए 13वें मैच में गुजरात और कोलकाता की टीमें आमने सामने थीं। गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 204 रन बनाए थे। 205 रनों के टारगेट का पीछा कर रही कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे। 20वें ओवर की पहली गेंद पर साथी खिलाड़ी उमेश यादव ने सिंगल लेकर रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी। इसके बाद अगली 5 गेंदों पर इस खिलाड़ी ने 5 छक्के जमाकर अपनी टीम को जीता दिया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---