मैक्सवेलIPL 2023, RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रॉजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हरा दिया है। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 189 रन बनाए थे। 190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने शुरुआत अच्छी की, लेकिन इस बड़े स्कोर से 7 रन पीछे रह गई।
अंत में राजस्थान के युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने तूफानी पारी खेलते हुए अच्छा प्रयास किया लेकिन टीम की नैया पार नहीं करवा पाए। पहले खेलते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए हैं। इसके जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन कर रहे हैं। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान विराट कोहली के हाथों में है। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ बैंगलोर की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आई थी ऐसे में वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, राजस्थान को अपने लास्ट गेम में लखनऊ के हाथों करीबी मैच में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में संजू सैमसन की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल