IPL 2023, RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा हे हैं। इसी कड़ी में रविवार को दोपहर में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर को 3:30 बजे होगी और टॉस 3 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संजू सैमसन करेंगे। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कमान फाफ डू प्लेसी के हाथों में होगी। पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ बैंगलोर की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आई थी ऐसे में वह जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। दूसरी ओर, राजस्थान को अपने लास्ट गेम में लखनऊ के हाथों करीबी मैच में हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में संजू सैमसन की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटना चाहेगी।