IPL 2023,RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 रनों से जीत दर्ज की। ये आरसीबी की पांचवी जीत थी। मैच लो स्कोरिंग था और काफी रोमांचक रहा। मैच में जीत के बाद आरसीबी के 10 अंक हो गए।
फाफ डु प्लेसिस ने खेली जुझारु पारी
आरसीबी और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में पिच धीमी थी और कोई भी बल्लेबाज इसमें रन नहीं पा रहा था। एक तरफ जहां बाकि बल्लेबाज परेशान होते नजर आए वहीं दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस ने शानदार पारी खेली और 41 रन बनाए। डू प्लेसिस पारी में कोई भी फालतू शॉट मारने नहीं गए और दौड़कर ही ज्यादातर रन बनाए।
मैच में स्पिनर्स का दबदबा नजर आया। एक तरफ जहां लखनऊ की तरफ से अमित मिश्रा ने गेंद से सभी को परेशान किया। वहीं आरसीबी की तरफ से मैच में वापसी कर रहे कर्ण शर्मा ने दमदार गेंदे फेंकी और पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के हीरो रहे मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन का विकेट लिया। इन दोनों के आउट होने के बाद लखनऊ की पारी को कोई संभाल नहीं पाया।
केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल मैच के दौरान चोटिल हो गए। बेंगलुरु की पारी में दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फील्डिंग के दौरान राहुल के पैर में खिंचाव महसूस हुआ। वह गेंद के पीछे दौड़ते हुए रुक गए। वे दूसरी पारी में भी अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए। ॉ
ये रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी तो खराब रही ही साथ ही फील्डिंग में भी टीम ने कैच छोड़ दिए जो कि उन्हें भारी पड़ गए। आरसीबी की पारी के दूसरे ओवर में ही फाफ डु प्लेसिस ने मिड ऑन की तरफ मिसटाइम शॉट मारा। वहीं गेंद को पकड़ने के लिए नवीन उल हक ने डाइव लगाई पर उनके हाथों से गेंद छिटक गई। इस समय डु प्लेसिस 10 रनों पर खेल रहे थे बाद में उन्होंने 41 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 127 तक ले गए। अगर वे आउट हो जाते तो स्कोर 100 से भी नीचे रह सकता था।
मैच का लेखा-जोखा
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 126/9 का स्कोर बनाया।जवाब में एसएसजी के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 19.5 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आरसीबी ने 62 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया। इसके बाद टीम ने लगातार विकेट खोए। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 41 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में लखनऊ ने पॉवरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए थे। आरसीबी के गेंदबाजों के कमाल के प्रदर्शन के सामने लखनऊ के बल्लेबाजों ने निराश किया और टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।