IPL 2023: आईपीएल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है। इस लीग के लीग स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं। चार टीमों ने प्लेऑफ में जगह भी बना ली है। जबकि 6 टीमों का सफर पूरी तरह समाप्त हो गया है। इस बार हैरानी की बात ये है कि जिन 3 टीमों के खिलाड़ियों ने बल्ले से खूब रन बनाए, वह प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकीं। इनमें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स शामिल हैं।
दरअसल, आईपीएल में आरसीबी के विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए, वहीं राजस्थान के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके बाद भी इन 3 खिलाड़ियों की टीमें प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकीं।