TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में हुई इस तेज गेंदबाज की एंट्री

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने एंट्री की है। वह 10 विकेट के साथ टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। इस सीजन के 24वें मुकाबले में तुषार ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 3 विकेट लिए हैं। […]

IPL 2023 Purple Cap Tushar Deshpande's entry in top five
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में पर्पल कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने एंट्री की है। वह 10 विकेट के साथ टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हो गए हैं। इस सीजन के 24वें मुकाबले में तुषार ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 3 विकेट लिए हैं। जिसका फायदा उन्हें पर्पल कैप की रेस में मिला है। वह 5 मैचों के बाद 10 विकेट के साथ पांचवे नंबर पर काबिज हो गए हैं। 24 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक विकेट झटक कर पर्पल कैप को वापस हासिल किया था। वहीं दूसरे नंबर पर लखनऊ टीम के मार्क वुड दूसरे नंबर पर चल रहे हैं, उन्होंने भी इस सीजन 11 विकेट चटकाए हैं। पर्पल कैप की रेस में तीसरे नंबर पर राशिद खान हैं, जिन्होंने 11 विकेट लिए हैं। चौथे नंबर पर 5 विकटों के साथ मोहम्मद शमी हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

11- युवजेंद्र चहल, मैच 5 11- मार्क वुड, मैच 4 11- राशिद खान, मैच 5 10- मोहम्मद शमी, मैच 5 10- तुषार देशपांडे, मैच 5

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दिया जाता है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गया था पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।


Topics:

---विज्ञापन---