IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में 59 मैच हो चुके हैं। इस लीग में अब तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 भारतीय गेंदबाज हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 23 विकटों के साथ टॉप पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट निकाले हैं।
पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
पिछली बार किसे दिया गई थी पर्पल कैप?
आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।