TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस भी हुई रोचक, एक ही टीम के 2 दिग्गजों के बीच जंग

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है। लीग स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं। 70 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी […]

IPL 2023 Purple Cap
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 अब अंतिम पड़ाव पर है। प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई की टीम ने क्वालिफाई कर लिया है। लीग स्टेज के सभी मैच खेले जा चुके हैं। 70 मैचों के बाद पर्पल कैप की रेस में गुजरात के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने 14 मैचों में कुल 24 विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में टॉप पांच में 4 भारतीय गेंदबाज हैं। खास बात ये है कि चार गेंदबाज स्पिनर हैं। पर्पल कैप की रेस में गुजरात टाइटन्स के राशिद खान भी 24 विकटों के साथ मोहम्मद शमी को टक्कर दे रहे हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 13 मैचों में 21 विकेट निकाले हैं। देखिए इस लिस्ट में और कौन-कौन बॉलर हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

24- मोहम्मद शमी (GT) मैच 14 24- राशिद खान (GT), मैच 14 21- युवजेंद्र चहल (RR), मैच 14 20- पीयूष चावला (MI) मैच 14 20- वरुण चक्रवर्ती (KKR) मैच 14

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दी जाती है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।

पिछली बार किसे दिया गई थी पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।


Topics:

---विज्ञापन---