TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IPL 2023 Purple Cap: पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, टॉप 5 में शामिल हैं 4 स्पिनर

IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में 61 मैच हो चुके हैं। इस लीग में अब तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 भारतीय गेंदबाज हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 23 विकटों के साथ […]

IPL 2023 Purple Cap 4 spinners in top five bowlers
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल 2023 में 61 मैच हो चुके हैं। इस लीग में अब तक भारतीय गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। पर्पल कैप की रेस में टॉप 5 में से 4 भारतीय गेंदबाज हैं। शानदार फॉर्म में चल रहे गुजरात टीम के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान 23 विकटों के साथ टॉप पर बने हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट निकाले हैं।

इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

23- राशिद खान (GT), मैच 12 21- युवजेंद्र चहल (RR), मैच 12 19- पीयूष चावला (MI) मैच 12 19- मोहम्मद शमी (GT) मैच 12 19- वरुण चक्रवर्ती (KKR) मैच 13

क्या है पर्पल कैप, यह किसे दी जाती है?

पर्पल कैप आईपीएल में दिया जाने वाला एक अवार्ड है। यह उस गेंदबाज को दिया जाता है, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेता है। यह ऑरेंज कैप के समान है, जो एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
और पढ़िए - IPL 2023, GT vs SRH: गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, सन राइजर्स हैदराबाद रेस से बाहर

पिछली बार किसे दिया गई थी पर्पल कैप?

आईपीएल 2022 में पर्पल कैप पर भारतीय टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा किया था। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए 27 विकेट लिए थे।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---