PBKS vs LSG Fantasy XI: आईपीएल 2023 में 28 अप्रैल यानी आज सीजन का 38वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाना है। यह मुकाबला चंडीगढ़ के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। हम आपके लिए इस मुकाबले की फैंटेसी 11 के टॉप प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी फैंटेसी टीम में शामिल कर सकते हैं। ये खिलाड़ी आपको ज्यादा से ज्यादा प्वाइंट दिला सकते हैं।
LSG बनाम PBKS, फैंटेसी टीम
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, जितेश शर्मा
बल्लेबाज- शिखर धवन (C), केएल राहुल, काइल मेयर्स
आलराउंडर- क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, सैम कुरेन (VC) लियाम लिविंगस्टोन
बॉलर- रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कप्तान और उपकप्तान किसे बनाएं?
फैंटेसी टीम में आप पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी शिखर धवन को कप्तान बना सकते हैं। उन्होंने 4 मैचों में 233 रन बनाए हैं। वह इस सीजन 146.54 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं। वह शानदार फॉर्म में भी हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाने से फायदा मिल सकता है। वहीं पंजाब किंग्स के ही स्टार आलराउंडर सैम कुरेन को उपकप्तान बनाया जा सकता है। इस सीजन वह गेंद-बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं। वह पूरे चार ओवर करते हैं और फिर बैटिंग करने भी आते हैं।
[caption id="attachment_222614" align="alignnone" ] IPL 2023 PBKS vs LSG Fantasy XI[/caption]
आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम की पिच से किसे मदद मिलेगी?
पंजाब और लखनऊ का मुकाबला आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में होना है। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है। यहां गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। हालांकि स्पिनर को सतह से मदद मिल सकती है। इस स्टेडियम में खेले गए पिछले 5 टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 158 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम इस खेल में गेंदबाजी करने का चुनाव करना पसंद करती है, क्योंकि यहां आसानी से रन चेज हो सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: मैथ्यू शॉर्ट, शिखर धवन, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह, सैम क्यूरन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, कुर्नल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह
Disclaimer- यहां बताई गई फैंटेसी टीम खिलाड़ियों के हालिया प्रदर्शन और पिच रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई है। इसमें बदलाव भी संभव है। न्यूज 24 इसकी पुष्टि नहीं करता।