नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभाल रहे एमएस धोनी जहां भी जाते हैं, वहां उनके फैंस का हुजूम उमड़ पड़ता है। वह जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का 67वां मुकाबला खेलने पहुंचे, तो ये दीवानगी चरम पर पहुंच गई।
सड़कों पर फैंस का हुजूम
ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली की सड़कों पर फैंस का हुजूम साफ दिखाई दे रहा है। इसमें दिखा कि पूर्व भारतीय कप्तान की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी और टीम की बस को घेर लिया, जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया।
एक झलक पाने को बेताब
सीएसके के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने टीम बस के आसपास प्रशंसकों की एक तस्वीर भी शेयर की। इसमें साफ नजर आया कि जैसे ही बस फैंस के बीच पहुंची, मोबाइल से एक झलक पाने को बेताब फैंस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान एक फैन ने बस के शीशे में से दिखाई दे रहे धोनी की तस्वीरें भी लीं। ये वीडियो पीछे चल रही टीम की बस में से किसी ने रिकॉर्ड किया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
चौथे नंबर पर उतरे एमएस धोनी
धोनी ने भी अपने फैंस को खुश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में धोनी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। जब वे बल्लेबाजी करने आए तो स्टेडियम में चारों ओर धोनी-धोनी गूंज उठा। हालांकि धोनी 4 गेंदों में 5 रन ही बना पाए। 223 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद सीएसके ने इस मुकाबले में 77 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद सीएसके ने 14 मैचों में 17 अंक और 0.652 की नेट रन रेट के साथ प्लेऑफ में शानदार एंट्री ले ली है।