IPL 2023: आईपीएल 2023 के पांचवे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को एकतरफा अंदाज में हरा दिया। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जवाब में आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने 148 रनों की साझेदारी बनाकर मैच जीत लिया।
आरसीबी के इस जबरदस्त प्रदर्शन से इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन गदगद हैं। उन्होंने बड़ा बयान दिया है।क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान माइकल वॉन ने आरसीबी टीम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा 'मेरे हिसाब से बैंगलोर की टीम एक दिन इस आईपीएल को जीतेगी।'
प्लेऑफ तक जरूर जाएगी आरसीबी
माइकल वॉन ने आरसीबी कहा कि 'रीस टोप्ली की इंजरी से मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि उनकी चोट ज्यादा गहरी लग रही है। हालांकि इसके बावजूद टीम के पास कई अनुभवी प्लेयर हैं। इसके अलावा इस साल वो अपने होम ग्राउंड में भी मुकाबले खेल रहे हैं और उन्हें पता है कि इस मैदान पर कैसे जीत हासिल की जाती है। मुझे पूरा यकीन है कि वो प्लेऑफ तक जरूर जाएंगे और उसके बाद कुछ भी हो सकता है।'
और पढ़िए -World Cup 2011 की याद में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बनेगा ‘विजय स्मारक’, इस जगह धोनी ने जड़ा था विजयी छक्का
आरसीबी के लिए पूर्व कप्तान विराट कोहली पूरे रंग में दिखे। उन्होंने 49 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बना डाल, वहीं कप्तान फाफ डू प्सेसी ने भी जबरदस्त पारी खेली। डू प्लेसी और कोहली ने 89 गेंदों में 148 रन की साझेदारी की। डु प्लेसी ने 73 रनों का योगदान दिया।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें