IPL 2023, MI vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर रोज कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन वानखेड़े स्टेडियम में होगा। मैच की शुरुआत दोपहर 3:30 बजे होगी और टॉस 3 बजे होगा।
इस मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान नीतिश राणा के हाथों में है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम जीत की लय बरकरार रखने के लिए उतरेगी। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइटर्स ने मुंबई से बेहतर प्रदर्शन किया है। नीतीश राणा की टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं जिनमें 2 जीते और 2 हारे हैं। चार अंक के साथ कोलकाता की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। जबकि मुंबई को 2 शुरुआती मैच हारने के बाद तीसरे मुकाबले में जीत नसीब हुई।