Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2023: कौन हैं विष्णु विनोद, जिन्होंने सूर्या से टिप्स लेकर गुजरात के स्टार गेंदबाजों को जमकर कूटा

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाले में मुंबई के लिए एक नए खिलाड़ी ने मैदान पर कदम रखा और गुजरात के गेंदबाजों को जमकर कूटा। इस बल्लेबाज का नाम विष्णु विनोद है, जिसने मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों […]

IPL 2023, MI vs GT Who is Vishnu Vinod
IPL 2023: आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाले में मुंबई के लिए एक नए खिलाड़ी ने मैदान पर कदम रखा और गुजरात के गेंदबाजों को जमकर कूटा। इस बल्लेबाज का नाम विष्णु विनोद है, जिसने मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर बैटिंग की। उन्होंने 20 गेंदों पर 30 रनों की अहम पारी खेली। इस खिलाड़ी ने 2 चौके और 2 तूफानी सिक्स भी लगाए। दरअसल, मैच के दौरान उन्होंने 13वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी को पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन वह मिस कर गए थे। इसके बाद उन्होंने दूसरे छोर पर खड़े सूर्या से बात की और अगली 2 बॉल पर चौके और छक्का कूट दिया। सूर्या से टिप्स लेकर इस खिलाड़ी ने शानदार बैटिंग की। नीचे पढ़िए आखिर कौन है ये खिलाड़ी।

कौन हैं विष्णु विनोद

विष्णु विनोद राइट हैंडेड विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। वह केरला के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। उनका जन्म केरल के पठानमथिट्टा में 2 दिसंबर 1993 को हुआ था। उन्होंने 2016 में केरल के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया था। जूनियर स्तर पर 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट और हिटिंग क्षमता को देखते हुए इस खिलाड़ी को केरल की टीम में जगह मिली थी।

RCB के लिए खेल चुके हैं विष्णु विनोद

विष्णु विनोद ने आईपीएल में 6 साल पहले 2017 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। वह इस लीग में 4 मैच खेल चुके हैं। 6 साल बाद मुंबई की टीम ने इस खिलाड़ी को मौका दिया है। मौका का फायदा उठाते हुए विष्णु ने कमाल की बैटिंग की और गुजरात के गेंदबाजों को जमकर कूटा।

विष्णु विनोद का क्रिकेट करियर

विष्णु विनोद ने फर्स्ट क्लास के 23 मैचों में 842 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। लिस्ट ए के 46 मैचों में इस खिलाड़ी ने 1562 रन बनाए हैं। वह 5 शतक और 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं टी20 में यह खिलाड़ी 50 मैचों की 46 पारियों में 1191 रन ठोक चुका है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 138.81 का रहा।


Topics:

---विज्ञापन---