TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

IPL 2023: सुनील गावस्कर ने इस खिलाड़ी को बताया MI की हार का जिम्मेदार, बोले- ‘वह काफी रन लुटाते हैं’

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों हरा दिया। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने मैच का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को हार का जिम्मेदार बताया है। गावस्कर के मुताबिक क्रिस जार्डन के जिस 18वें […]

Sunil Gavaskar reacts to Chris Jordan poor bowling
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 63वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों हरा दिया। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे सुनील गावस्कर ने मैच का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को हार का जिम्मेदार बताया है। गावस्कर के मुताबिक क्रिस जार्डन के जिस 18वें ओवर में 24 रन बने थे, वहीं से मैच का पासा पलट गया था।

क्या था मैच का टर्निंग प्वाइंट

लखनऊ के खिलाफ मुंबई के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी खराब रही। उन्होंने 4 ओवर में 50 रन लुटा दिए। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 24 रन दिए। इसे लेकर सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा ये ओवर सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट था। जब आप 17वां या 18वां ओवर डालते हैं तो पता होना चाहिए कि कहां पर गेंदबाजी करनी है।'

क्रिस जॉर्डन पर भड़के गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि 'क्रिस जॉर्डन ने स्लॉट में गेंदबाजी की। उन्होंने एक अच्छी हाइट पर फुलटॉस डाली और उसके बाद लेग साइड में गेंद डाली जहां पर फील्डर सर्कल के अंदर था। वो इम्पैक्ट प्लेयर हैं और अपनी टीम पर ही इम्पैक्ट डालते हैं। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, उनके साथ हर बार हुआ है। जब वो इंग्लैंड के लिए खेलते हैं, तब भी अपने आखिरी ओवर में काफी रन दे देते हैं।'

कोच ने जताई थी नाराजगी

सुनील गावस्कर से पहले क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी से मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड भी खुश नहीं थे। उन्होंने मैच के बाद कहा था कि हम पूरी तरह से प्लान बनाकर आए थे कि इस विकेट पर मार्कस स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज को कहां पर गेंदबाजी करनी है लेकिन हमने वहां पर गेंदबाजी ही नहीं की।

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो इकॉना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई की टीम 5 विकेट खोकर 172 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे, लेकिन नहीं बन पाए। मुंबई ने 35 रन पर 3 विकेट गिरा लिए थे, लेकिन इसके बाद क्रुणल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभाला और 177 रनों तक पहुंचाया था।


Topics:

---विज्ञापन---